(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
China Spying India: चीन की बड़ी साजिश का पर्दाफाश, भारत के पड़ोसी देश में बनाएगा रडार बेस, रेंज में होंगे परमाणु ठिकाने
China Radar Base: चीन अपने कर्ज के जाल में डूबे श्रीलंका में एक ऐसा ठिकाना तैयार कर रहा है जहां से वो भारत की निगरानी कर सकेगा. हिंद महासागर में भी उसकी गतिविधियां बढ़ गई हैं. जानें क्या हुआ खुलासा..
China Sri Lanka Radar Plan: भारत को घेरने में लगे चीन की एक और साजिश का पर्दाफाश हुआ है. चीन (China) अब कर्ज के जाल में डूबे श्रीलंका (Sri Lanka) के जंगल में अपना एक रडार बेस (China Radar Base) बनाने की तैयारी कर रहा है. इस रडार बेस के जरिए वो भारत की जासूसी कर सकेगा. इसके साथ ही चीन के लिए हिंद महासागर में भारत, अमेरिका और ब्रिटेन की नेवल एक्टिवटीज पर नजर रखना आसान हो जाएगा.
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज रडार बेस श्रीलंका के डोंडरा बे के जंगलों में बनाया जाएगा, जोकि हिंद महासागर से घिरे हुए हैं. वहां यदि दूरगामी रडार और अन्य तकनीक संस्थान स्थापित कर दिए जाएं तो भारतीय परमाणु प्रतिष्ठान भी उनकी जद में होंगे. इसके अलावा भारतीय मिसाइल टेस्ट साइट भी चीन के रडार की रेंज में आ जाएंगी. ऐसे में चीन का ये कदम भारतीय सुरक्षा-तंत्र की चिंता बढ़ाने वाला है, इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ जाएगा.
द संडे गार्डियन की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन केवल हिंद महासागर में ही जासूसी नहीं कर रहा, बल्कि वो अरब सागर की उत्तर दिशा में पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट पर भी एक नेवल बेस बना रहा है. वहीं, चीन दक्षिण में भी मॉरीशस में नेवल बेस बनाने के लिए लोकेशन ढूंढ़ रहा है.
ब्रिटिश बेवसाइट के मुताबिक, श्रीलंका के जंगल में चीन के रडार सिस्टम बनाने का खुलासा श्रीलंका की इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों के हवाले से किया गया है. बताया गया है कि चाइनीज रडार सिस्टम के प्रोजेक्ट का नेतृत्व चीन की साइंस एकेडमी करेगी. डोंडरा बे का इलाका श्रीलंका के दक्षिणी छोर पर स्थित है. अगर, वहां रडार बेस बनता है तो उसके जरिए चीन पूरे दक्षिण भारत पर नजर रख सकेगा. वो भारत के कुडनकुलम और कलपक्कम न्यूक्लियर पावर प्लांट की निगरानी भी कर सकेगा.
यह भी पढ़ें: 'अमेरिका में आपकी जान को खतरा, रूस आ जाइए', जानिए कौन है वो मौत का सौदागर, जिसने भेजा ट्रंप को बुलावा