यूएन: झूठी तस्वीर पर पाक का पर्दाफाश, भारत ने दुनिया को दिखाई असलियत
यूएन में भारतीय सचिव पौलुमी त्रिपाठी ने पाकिस्तान की उस झूठी तस्वीर की पोल खोली जिसे पाकिस्तान ने कश्मीर का बताया था. जबकि तस्वीर फिलीस्तीन की लड़की थी.
नई दिल्ली: यूएन में पाकिस्तान को एक बार फिर करारा जवाब मिला है. दुनिया के सामने भारत ने पाकिस्तान का झूठ बेनकाब कर दिया है. न्यू यॉर्क में यूएन की जनरल एसेंबली में देर रात भारत की ओर से पाकिस्तान के आरोपों का जवाब दिया गया.
यूएन में भारतीय सचिव पौलुमी त्रिपाठी ने पाकिस्तान की उस झूठी तस्वीर की पोल खोली जिसे पाकिस्तान ने कश्मीर का बताया था. जबकि तस्वीर फिलीस्तीन की लड़की थी. भारत ने पाकिस्तान की झूठी तस्वीर का जवाब आतंक की सच्ची तस्वीर से दिया. भारत की ओर से शहीद लेफ्टिनेंट उमर फयाज की तस्वीर दुनिया के सामने रखी गई. उमर फयाज को पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.
यूएन में भारतीय सचिव पौलुमी त्रिपाठी ने दुनिया को पाकिस्तान की असलियत बताते हुए कहा, "पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने एक बार फिर वैश्विक आतंक का ग्लोबल हब बन रहे पाक से ध्यान हटाने की कोशिश की और एक घायल लड़की की झूठी तस्वीर यूएन में दिखाई.''
उन्होंने कहा, ''ये तस्वीर फिलीस्तीन की राव्या अबु जोमा की है. ये तस्वीर 22 जुलाई 2014 को एक अमेरिकी पत्रकार हीदी लिवाइन ने खींची थी. 24 मार्च 2015 को ये तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स ने गाजा की रिपोर्ट के साथ छापी.''
पौलुमी त्रिपाठी ने कहा, ''यूएन में पाकिस्तान के प्रतिनिधि ने झूठी तस्वीर पेश कर इस एसेंबली को भटकाया और भारत पर झूठे आरोप लगाए. एक झूठी तस्वीर से मनगढ़ंत आरोपों की कहानी गढ़ी गई.''
यूएन में सुषमा स्वराज ने जब पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवाद को दुनिया के सामने बेनकाब किया था. उसके बाद जवाब देने आए पाकिस्तान ने बौखलाहट में झूठी तस्वीर दिखाई थी. जैसे ही पाकिस्तान ने इस तस्वीर को दिखाया उसका पूरी दुनिया में मजाक उड़ा.पाक की ओर दिखाई गई झूठी तस्वीर का जवाब भारत ने एक सच्ची तस्वीर से दिया. भारत यूएन में जम्मू-कश्मीर में सेना के शहीद लेफ्टीनेंट उमर फयाज का मुद्दा उठाया. पौलुमी त्रिपाठी ने कहा, ''ये लेफ्टिनेंट उमर फयाज की सच्ची तस्वीर है. उमर फयाज सेना में जम्मू-कश्मीर के युवा अफसर थे. उमर फयाज को एक शादी के समारोह से अगवा किया गया था. उनको टॉर्चर के बाद पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने मई 2017 में मार डाला था.''
उन्होंने कहा, ''ये एक सच्ची तस्वीर है जो कड़वी हकीकत बयां करती है. बॉर्डर पार से आए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की ये सच्ची तस्वीर है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को हर रोज ऐसा संघर्ष करना पड़ता है. ये दो तस्वीर पाकिस्तान के दोहरे चेहरे को दुनिया के सामने रख रही हैं.'''
आपको बता दें कि भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट उमर फयाज को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने तब अगवा कर लिया था. जब वो एक पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचे थे. अगवा कर आतंकियों ने उमर फयाज की बेरहमी से हत्या कर दी थी.