गुड़गांवानयी/दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा से पहले हरियाणा के मेवात क्षेत्र के एक गांव को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समपर्ति किया गया. अब से गांव 'ट्रंप सुलभ गांव' के रूप में जाना जाएगा. एक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि भारत-अमेरिकी रिश्ते को बढ़ावा देने के लिए प्रतीकात्मक तौर पर सुलभ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने मेवात क्षेत्र के मरोड़ा पंचायत के समग्र विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं की शुरआत की है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून को अमेरिका जाने से पहले 24 जून को पुर्तगाल की यात्रा करेंगे. दो दिन की अमेरिका यात्रा के बाद पीएम मोदी नीदरलैंड्स के लिए रवाना होंगे. पुर्तगाल में पीएम मोदी प्रधानमंत्री अंतोनियो कोस्टा से भी मुलाकात करेंगे. इस बात की जानकारी आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दी.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जून से अमेरिका का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 26 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात भी करेंगे. कुछ दीन पहले ही अमेरिकी विदेश विभाग ने पुष्टि की थी कि पीएम मोदी इस महीने के आखिर तक वॉशिंगटन का दौरा करेंगे.

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी का पहला अमेरिका दौरा

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा है. 20 जनवरी को राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका आने का न्योता दिया था. खबरों के मुताबिक अब तक दोनों नेता फोन पर तीन बार बात कर चुके हैं. अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वो कारोबारियों से भी बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है.

क्यों अहम है पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ?

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति की यह मुलाकात ऐसे समय में होगी जब अमेरिका ने खुद को पेरिस जलवायु समझौते से अलग कर लिया है. अपने कदम को सही ठहराते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और चीन पर निशाना साधते हुए कहा था कि समझौते से दोनों देशों को सबसे अधिक फायदा हुआ है, जबकि अमेरिका के साथ नाइंसाफी हुई. दूसरी ओर सख्त H1-B वीज़ा नियमों को देखते हुए भी पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम बताया जा रहा है.