Tashkent SCO NSA Meeting: भारत के डिप्टी एनएसए विक्रम मिसरी (Vikram Misri) ने उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के ताशकंद में आयोजित एससीओ (SCO) देशों के एनएसए (NSA) की बैठक में भाग लिया. उन्होंने इस दौरान आतंकवाद (Terrorism) का मुकाबला करने, आतंकवाद के वित्तपोषण, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सूचना सुरक्षा को मजबूत करने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने अफगानी लोगों को भारत की तरफ से दी जा रही मानवीय सहायता पर जोर दिया. 


एससीओ एनएसए की बैठक अफगानिस्तान, यूरेशियन कनेक्टिविटी और आतंकवाद विरोधी उपायों पर केंद्रित थी. इसके अलावा गुरुवार को ताशकंद में आयोजित एससीओ देशों के आंतरिक मंत्रियों की बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एससीओ सदस्य देशों के बीच आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी और साइबर सुरक्षा में सहयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया था. 


गृह राज्य मंत्री भी हैं ताशकंद में


नित्यानंद राय ने इस बैठक के बाद इंटरपोल के एक शीर्ष अधिकारी से भी मुलाकात की और उज्बेकिस्तान व ताजिकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ बैठक की. अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (आईसीपीओ) के उप महासचिव जेम्स स्टीफन के साथ अपनी बैठक में गृह राज्य मंत्री ने अक्टूबर में भारत द्वारा आयोजित होने वाली आगामी इंटरपोल महासभा की तैयारियों पर चर्चा की थी. 


आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर की चर्चा


नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग, प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के अलावा क्षेत्रीय स्थिति और आपसी हित के मुद्दों पर ताजिकिस्तान (Tajikistan) के आंतरिक मंत्री के साथ चर्चा की. उन्होंने उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के आंतरिक मंत्री से भी मुलाकात की. इस दौरान क्षेत्र में आतंकवाद (Terrorism) और मादक पदार्थों की तस्करी की चुनौतियों से निपटने सहित सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई. 


ये भी पढ़ें- 


China Taiwan Conflict: समुद्र और आसमान में बार-बार ताइवान की सीमा लांघ रहा चीन, 6 जहाज और 17 लड़ाकू विमानों की मौजूदगी दर्ज


LAC पर भारत और साउथ चाइना सी में ताइवान से निपटने के लिए चीन की नई चाल, कर रहा है 'फाइटर-प्लान' तैयार