Independence Day: भारत ने सोमवार को अपने 76वें स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मेडागास्कर देश को 15 हजार साइकिलें दान की हैं. मेडागास्कर के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन नटसे और मेडागास्कर में भारत के राजदूत अभय कुमार ने साइकिल की सवारी करके दोस्ती और एकजुटता का संदेश दिया. भारत के मेडागास्कर से संबंध 18वीं शताब्दी से हैं. दरअसल, 12वीं शताब्दी से लेकर 19वीं शताब्दी तक दोनों देशों में नियमित रूप से व्यापार चलता था. 1954 में अंतरराज्यीय संबंध शुरु हुए. स्वतंत्र भारत ने फ्रांसीसी-नियंत्रित मेडागास्कर में अपने वाणिज्य दूतावास बनवाए थे. जो 1960 को मेडागास्कर स्वतंत्र होने पर दूतावास में तब्दील हो गए. भारतीय मूल के लगभग 20 हजार लोग मेडागास्कर में रहते हैं. जिनमें 2500 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं.
दोनों देशों के बीच वर्तमान संबंध
नवंबर 2008 में एक्जिम बैंक ने मेडागास्कर को कृषि सुधार के लिए 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया. 2011 तक 61 मालागासी लोगों ने भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (ITEC) में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया था. मार्च 2018 में अपने वित्तीय सहायता कार्यक्रम को सुविधाजनक बनाने के लिए भारत ने मेडागास्कर को कृषि और मशीनीकरण के लिए 80.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया. जबकि भारत की नौसेना वहां एक तटीय निगरानी रडार (CSR- Coastal Surveillance Radar) स्टेशन का संचालन करती है.
विश्व साइकिल दिवस पर राजदूत अभय कुमार ने की थी घोषणा
03 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर भारतीय दूतावास ने साइकिल सवारी का आयोजन किय था. जिसमें विभिन्न साइकिल क्लबों के 60 से अधिक लोगों ने मेडागास्कर सरकार के प्रतिनिधियों के साथ एक स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली जीने के लिए साइकिल चलाने के महत्व को समझाया था. राजदूत अभय कुमार ने सभी को पर्यावरण बचाने और स्वयं को फिट रखने के लिए साइकिल चलाने की सलाह दी थी. इसी दौरान घोषणा की थी कि जल्द ही भारत सरकार मेडागास्कर सरकार को 15 हजार साइकिलें दान करेगी. इससे देश के लोग साइकिल का अधिक उपयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें
North Korea: किम जोंग उन को पुतिन का पत्र, कहा- आइए द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करें