'सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का हो रहा उल्लंघन', नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च पर भारत ने UN में जताई चिंता
North Korea Ballistic Missiles: नॉर्थ कोरिया के लगातार मिसाइल लॉन्च से अब अन्य देश परेशान हो रहे हैं. कई देशों ने इसे बढ़ता खतरा बताया है. भारत ने भी इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर कर दी है.

North Korea Missiles Launch: नॉर्थ कोरिया (North Korea) से लगातार मिसाइल दागने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में अब भारत ने इसपर चिंता जताई है. संयुक्त राष्ट्र इस मुद्दे को उठाते हुए भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा कि उत्तर कोरिया में किए जा रहे ये प्रक्षेपण सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन हैं. इससे भारत सहित और भी कई देशों की शांति पर असर पड़ता है.
कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पहले भी लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइल पर चिंता व्यक्त की थी. इसके बाद भी 2 नवंबर को एक और आईसीबीएम लॉन्च की रिपोर्ट देखी गई. ये लॉन्च डीपीआरके से संबंधित सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के उल्लंघन का गठन करते हैं. इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा प्रभावित होती है. भारत ने कहा कि परमाणु और मिसाइल टेक्नोलॉजी का प्रसार होना चिंता का विषय है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी लॉन्च के लिए उत्तर कोरिया की कड़ी आलोचना की है. पिछले दिनों विभिन्न मिसाइले दागने को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई. उन्होंने कोरिया से किसी भी अन्य उत्तेजक कार्रवाई से तुरंत दूर रहने और सभी प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के तहत अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने का आग्रह किया.
2 नवंबर को भी दागी गई मिसाइल
नॉर्थ कोरिया ने 2 नवंबर को समुद्र में 23 मिसाइलें एक साथ दागी थीं. उत्तर कोरिया की तरफ से दागी गई एक मिसाइल कथित तौर पर जापान के ऊपर से गुजरी और समुद्र में गिरी. इस संकट के मद्देनजर जापान के कुछ इलाकों में लोगों के लिए मिसाइल अलर्ट भी जारी किया गया था. कोरिया से लगातार मिसाइल दागने की खबरें सामने आ रही हैं.
पूर्वी एशिया में गहराया जंग का खतरा
नॉर्थ कोरिया (North Korea) के मिसाइल लॉन्च ने पूर्वी एशिया में जंग के खतरे को और गहरा दिया. नॉर्थ कोरिया के लॉन्च के बाद साउथ कोरिया (Souh Korea) के क़ई शहरों में अचानक एयर रेड सायरन की आवाजे आने लगीं. हालांकि गनीमत रही कि कम दूरी वाली यह SRBM मिसाइलें किसी आबादी वाले इलाके में नहीं बल्कि पूर्वी सागर में गिरी.
ये भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान में लागू होगा मार्शल लॉ, विरोध को कुचलने के लिए क्या कर सकती है सेना? जानें हर सवाल का जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

