Ex-PM Dr. Manmohan Singh Demise : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार (26 दिसंबर) की रात को दिल्ली एम्स अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री को उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से एम्स में भर्ती किया गया था. केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद शुक्रवार को आयोजित सभी सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और देश में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दुनियाभर के देशों ने शोक जताया है. अफगानिस्तान, कनाडा, मालदीव समेत कई देशों के नेताओं ने पूर्व पीएम के निधन पर गहरा दुख जाहिर किया है. इसके अलावा उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान और अपने अच्छे संबंधों का भी जिक्र किया है.
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने जताया शोक
अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “भारत ने अपने सबसे बेहतरीन बेटों में से एक को खो दिया है. डॉ. मनमोहन सिंह अफगानिस्तान के लोगों के लिए कभी साथ न छोड़ने वाले सहयोगी और दोस्त थे. मैं उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करता हूं और उनके परिवार, भारत के लोगों और सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने मनमोहन सिंह को किया याद
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. मुझे हमेशा उनके साथ काम करना अच्छा लगता था और वे एक दयालू पिता के जैसे थे. वे मालदीव के बहुत अच्छे दोस्त थे.”
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ने डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
कनाडा के पूर्व पीएम स्टीफन हार्पर ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “मैं अपने पूर्व सहयोगी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वे बेहतरीन दिमाग, ईमानदारी और ज्ञान के धनी व्यक्ति थे. लॉरेन और मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं.”
रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने पूर्व पीएम के निधन पर जताया दुख
भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने अपने पोस्ट में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री के निधन भारत और रूस के लिए अत्यंत दुःख और शोक का क्षण है. हमारे द्विपक्षीय संबंधों में डॉ. मनमोहन सिंह का अतुलनीय योगदान है. उनका सौम्य व्यवहार हमेशा आर्कषक रहा है. इसके अलावा एक अर्थशास्त्री के तौर पर उनकी विशेषज्ञता और भारत की प्रगति के लिए उनके लगाव पर कोई सवाल नहीं उठा सकता.”
अमेरिका ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर दी श्रद्धांजलि
अमेरिकी राजनयिक और US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) के अध्यक्ष अतुल केशप ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए केशप ने उन्हें भारत और अमेरिका के बीच आधुनिक द्विपक्षीय संबंधों का निर्माता बताया.
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “अमेरिका, भारत के लोगों के प्रति पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता है. वे अमेरिका-भारत के रणनीतिक साझेदारी के सबसे बड़े समर्थकों में से एक थे. अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में उनके नेतृत्व ने अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का संकेत दिया.”
यह भी पढ़ेंः मुगलई, साउथ इंडियन या चाइनीज, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को क्या पसंद था, परिवार को कहां ले जाते थे खिलाने