रामल्ला: भारत ने मंगलवार को फलस्तीन-भारत टेक्नो पार्क के निर्माण के लिए 30 लाख डॉलर की अंतिम किस्त दान की. इस टेक्नो पार्क के जरिये फलस्तीनी सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमियों को स्थानीय, क्षेत्रीय और वैश्विक बाजार से संपर्क करने में मदद मिलेगी.


अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकता है इसका उद्घाटन


भारत ने 2016 में द्विपक्षीय सहायता परियोजना के तहत बीर जायत विश्वविद्यालय के पास रामल्ला में टेक्नो पार्क की स्थापना के लिए एक करोड़ बीस लाख डॉलर दान देने का वादा किया था. अधिकारियों ने कहा कि यह परियोजना लगभग अपने अंतिम चरण में है और अगले साल फरवरी या मार्च में इसका उद्घाटन किया जा सकता है.


फलस्तीन में भारत के प्रतिनिधि सुनील कुमार ने परियोजना स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार डॉ मजदी अल-खालदी को तीस लाख डॉलर का चेक सौंपा. इस अवसर पर डॉ अल-खालदी ने भारत को धन्यवाद देते हुए कहा, “यह भारत की ओर से दिया गया तोहफा है जिससे फलस्तीनी उद्योग को लाभ होगा और वह क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी बाजार में शुरुआत कर सकेगा.”


यह भी पढ़ें.


सीएम केजरीवाल बोले- अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों का समर्थन करने जाता


जनरल नरवणे का खाड़ी का ऐतिहासिक दौरा कल से, पहली बार कोई सेना प्रमुख जा रहा है सऊदी अरब