Bilawal Bhutto Visit To India: बिलावल भुट्टो की यात्रा से ठीक पहले भारत का PoK को लेकर बड़ा फैसला, पढ़िए क्या है
Bilawal Bhutto : लंदन में कैबिनेट मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने पाक विदेश मंत्री के भारत दौरे के पहले ये ऐलान किया कि वो किसी भी कीमत पर PoK को लेकर समझौता नहीं करने वाले हैं.
Bilawal Bhutto Visit To India: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री (Foreign minister) बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal bhutto) शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं. ये बैठक 4 मई से 5 मई के बीच गोवा में होने वाली है. वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री के SCO मीटिंग में शामिल होने से पहले भारत सरकार के मंत्री जितेंद्र सिंह ने PoK पर एक बयान दिया है. भारत ने कहा कि वो PoK को लेकर किसी भी तरह के समझौते को लेकर तैयार नहीं हो सकते हैं.
भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के दौरे पर आने से पहले PoK को दिया गया बयान, साफ तौर पर इस बात का इशारा कर रहा है कि भारत किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटेगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी लेने की कोशिश करेंगे.
लंदन में कश्मीरी मूल के लोगों के साथ मीटिंग
जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार का ये निश्चय है कि वो पाकिस्तान में कब्जे वाले कश्मीर को भी अपने अधिकार में लेना चाहता है. लंदन में कैबिनेट मिनिस्टर जितेंद्र सिंह ने ये ऐलान किया कि वो किसी भी कीमत पर PoK को लेकर समझौता नहीं करने वाले हैं. लंदन में कैबिनेट मिनिस्टर जितेंद्र सिंह एक बैठक में शामिल हुए, जिसमें जम्मू-कश्मीरी मूल के पढ़ने वाले बच्चों और सोशल ग्रुप के लोग मौजूद थे. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि PoK को भारत का हिस्सा बनाना बेहद ही जरूरी है.
बड़े मंचों पर पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर मुद्दा
भारत ने अगस्त, 2019 में कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को हटाकर ये पाकिस्तान को साफ संदेश दे दिया था. उस वक्त से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी लगातार कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीने जाने के बाद बयानबाजी कर रहे हैं. वो कश्मीर मुद्दे को लेकर अरब देशों के पास भी गए थे. इसके अलावा यूएन में भी कई बार पाकिस्तान ने कश्मीर का रोना रोया है. हालांकि, पाकिस्तान के इस बात पर सिर्फ कुछ देशों ने सहमति जताई थी, जिसमें तुर्किए शामिल था.