India at UNESCO: भारत को बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र के सांस्कृतिक संगठन की विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया है. यहां पर इसका कार्यकाल चार वर्ष का होगा. इससे एक सप्ताह पहले भारत को यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के लिए फिर से चुना गया था.विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि भारत ने एशिया प्रशांत क्षेत्र से विश्व विरासत समिति की सीट जीती है. इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं अपने सभी समर्थकों का धन्यवाद देती हूं.’’
‘India at Unesco’ ने ट्वीट किया कि भारत (2021-25) चार साल के कार्यकाल के लिए 142 वोटों के साथ विश्व धरोहर समिति के लिए चुना गया. इससे पहले 17 नवंबर को भारत 2021-25 के कार्यकाल के लिए यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड में फिर से चुना गया था.
भारत को मिली इस जीत पर बधाई देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "भारतीय डिप्लोमेसी के लिए एक अच्छा दिन. हम 2021-25 के लिए यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के लिए चुने गए.