वॉशिंगटन: अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में भारत की भूमिका की अमेरिका ने सराहना की है. अमेरिका का कहना है कि अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में भारत ने बहुत जिम्मेदार भूमिका निभाई है. ट्रंप प्रशासन ने ये भी कहा कि भारत-अफगान-अमेरिका के त्रिपक्षीय सहयोग का लक्ष्य पाकिस्तान को निशाना बनाना नहीं है.
दक्षिण और मध्य एशिया के लिए अमेरिका की वरिष्ठ राजनयिक एलिस वेल्स ने वॉशिंगटन में कहा, ‘‘पिछले कई सालों में हमने देखा है कि भारत ने अफगानिस्तान के आर्थिक विकास और पुनर्निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अफगानिस्तान की सरकार ने उस भूमिका की प्रशंसा भी की है.’’
इस महीने की शुरूआत में एलिस काबुल प्रक्रिया के लिए अफगानिस्तान की राजधानी में मौजूद थीं. इससे अलग उन्होंने भारत-अमेरिका-अफगानिस्तान त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लिया जिससे पाकिस्तान काफी नाराज हो गया था. एलिस ने कहा कि त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन तीनों देश द्वारा विकास, व्यापार और निवेश पर साथ मिलकर बेहतर काम करने के तरीकों की समीक्षा करने के लिए किया गया था.
उन्होंने कहा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम अफगानिस्तान को इस तरह से मोड़ रहे हैं कि उसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा सके. अमेरिकी संसद के समर्थन वाले थिंक टैंक ‘यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस’ में एक सवाल के जवाब में एलिस ने ये बातें कहीं. एलिस ने कहा कि अफगानिस्तान की शांति प्रक्रिया और उसे स्थिर बनाने में पाकिस्तान को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.