(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
India ने फिर की Afghanistan की मदद, Covaxin की 5 लाख खुराक भेजी
Afghanistan: भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता के रूप में Covaxin की 5 लाख खुराक की खेप भेजी है. कोरोना महामारी के बीच अफगानिस्तान कई तरह के संकटों का सामना कर रहा है.
Afghanistan: दुनिया भर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट समेत कई दूसरे वेरिएंट से दहशत का माहौल है. इस बीच भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजी है. भारत ने अफगानिस्तान को COVID-19 वैक्सीन की 5 लाख खुराक दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एंटी कोरोना कोवैक्सीन (Covaxin) की 5,00,000 खुराक वाली मानवीय सहायता की खेप भेजी है. कोवैक्सीन की 5 लाख खुराक वाली खेप को इंदिरा गांधी अस्पताल काबुल को सौंप दिया गया है. भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) की ओर से ये जानकारी दी गई है.
भारत ने भेजी अफगानिस्तान को मानवीय सहायता
कोरोना महामारी के बीच अफगानिस्तान कई तरह के संकटों का सामना कर रहा है. भारत सरकार ने कहा है कि वो अफगानिस्तान (Afghanistan) को मानवीय सहायता (Humanitarian Assistance) उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने साफ किया है कि मानवीय सहायता के तहत अफगानिस्तान को कोविड-19 वैक्सीन की 10 लाख खुराक दी जानी है. शनिवार को कोवैक्सीन (Covaxin) की आपूर्ति के बाद जल्द ही आने वाले वक्त में अफगानिस्तान को वैक्सीन की बाकी पांच लाख डोज की भी आपूर्ति कर दी जाएगी.
#WATCH भारत ने अफगानिस्तान को COVID-19 वैक्सीन, Covaxin की 5,00,000 खुराक वाली मानवीय सहायता की खेप भेजी। (वीडियो सोर्स: MEA) pic.twitter.com/K2RxVFpRzd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2022
खाद्यान्न की भी आपूर्ति करेगा भारत
इसके अलावा भारत सरकार ने अफगानिस्तान के नागरिकों को मदद के तौर पर खाद्यान्न की भी आपूर्ति सुनिश्चत की जाएगी. जानकारी के मुताबिक दिसंबर के शुरुआत में भारत ने WHO के माध्यम से अफगानिस्तान को 1.6 टन चिकित्सा सहायता प्रदान की थी. बता दें कि साल 2021 के अगस्त महीने में तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा करने के बाद से देश की आर्थिक स्थिति काफी खराब है.
यह भी पढ़ें-