(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ariha Saha: जर्मन सरकार से विदेश मंत्री एस जयशंकर की गुहार- 1.5 साल की बच्ची अरिहा साहा की हो घर वापसी
External Affairs Minister Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मन एनालेना बेयरबॉक से कहा अरिहा साहा को अपने भाषाई, धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल में रहना चाहिए.
Ariha Saha Germany: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी विदेश मंत्री के सामने डेढ साल की बच्ची का मुद्दा उठाया है. जयशंकर ने जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक के सामने भारतीय बच्ची की चिंता जताई जिसे बर्लिन में सरकारी संरक्षण केंद्र में रखा गया है. बच्ची का परिवार उसे वापस भारत लाना चाहता है.
जर्मन प्रशासन ने एक साल पहले यह आरोप लगाते हुए अरिहा साहा को अपने संरक्षण में ले लिया था कि उसके माता-पिता उसका उत्पीड़न करते हैं. बच्ची अभी बर्लिन में सरकारी संरक्षण केंद्र में हैं. जयशंकर ने कहा कि बच्ची अपने भाषाई, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक माहौल में रहनी चाहिए.
जर्मन सराकर के सामने उठाया अरिहा का मुद्दा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस मुद्दे पर जर्मन समकक्ष एनालेना बेयरबॉक से एक लंबी बातचीत करने के बाद उठाया. जयशंकर ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा हमारी चिंता है कि बच्ची को अपने भाषाई, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक माहौल में होनी चाहिए. यह उसका अधिकार है और हमारा दूतावास जर्मन प्रशासन के साथ इस विषय पर काम कर रहा है. लेकिन यह एक ऐसा विषय भी है जिसे मैंने मंत्री के सामने उठाया है.
बेयरबॉक ने कहा कि अरिहा का कल्याण उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जर्मन प्रशासन के दिमाग में यह भी है कि हर बच्चे की सांस्कृतिक पहचान की जर्मनी में युवा कार्यालय द्वारा देखभाल की जाए. उन्होंने मामला अदालत में लंबित होने का भी हवाला दिया.
जर्मन सरकार के संरक्षण में है बच्ची
अरिहा की मां धारा साहा ने जर्मन सरकार से बच्ची की कस्टडी वापस पाने क् लिए कुछ समय पहले गुजरात में बीजेपी ऑफिस के बहार धरने पर बैठी थी. धारा को सरकार से मदद का आश्वासन मिला जिसके बाद उन्होंने अपना अनशन तोड़ दिया था. बता दे कि अरिहा की कस्टडी की मांग को लेकर उस के माता-पिता जंतर मंतर पर भी प्रर्दशन कर चुके है.
ये भी पढ़ें-
Elon Musk: एलन मस्क को जान का खतरा, बोले- कोई मार सकता है गोली, नहीं घूमता ओपन कार में