इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर खान का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य बनाने का न सिर्फ इकलौता मौका गंवा दिया, बल्कि अपने ‘दुश्मनी’ भरे रुख से अमन की गुंजाइश भी सीमित कर दी है. पाकिस्तानी रक्षामंत्री ने कहा, ‘‘मौजूदा भारत सरकार के लगातार दुश्मनी भरे, पाकिस्तान-विरोधी रवैये ने शांति की गुंजाइश बुरी तरह कम कर दी है.’’
खान ने कहा कि भारत सरकार ने ‘एक ऐसे समय शांति बनाने का मौका गंवा दिया जब भारत के साथ रिश्ते सुधारने पर पाकिस्तान के अंदर राजनीतिक आमसहमति थी.’ जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में एक सैन्य शिविर पर पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के हमले के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी. यह बयान उसके बाद आया है. अखबार ने नियंत्रण रेखा पर सीज़फायर उल्लंघनों की बढ़ी घटनाओं की भी रिपोर्ट दी है.