Terrorism In Pakistan: आतंकवादियों को पालने-पोषने की वजह से बदनाम रहे पाकिस्तान में अब भारत विरोधी गविविधियों को अंजाम देने वालों को मौत के घाट उतारा जा रहा है. पिछले एक साल में वहां कई कुख्यात आतंकवादी मारे जा चुके हैं. लाहौर में खालिस्तान समर्थक आतंकवादी सरगना परमजीत सिंह पंजवड़ (Paramjit Singh Panjwar) को शनिवार (6 मई) को गोली मार दी गई.
परमजीत सिंह पंजवड़ आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के सरगना था. वह पाकिस्तान में नाम बदलकर रहता था और वहीं से ख़ालिस्तान समर्थित गतिविधियों को अंजाम दिलाता था. उसने 1999 में चंडीगढ़ में बम ब्लास्ट कराया था. उसके अलावा पाकिस्तान में और भी कई ऐसे आतंकी थे, जिन्हें अब तक मौत के घाट उतारा जा चुका है. उन आतंकियों की भारत को बरसों से तलाश थी.
भारत में वांटेड कई आतंकी पाक के अंदर मारे गए
पाकिस्तान में पंजवड़ के अलावा जो अन्य टॉप टेररिस्ट्स मारे गए हैं, उनमें पहला था- हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम, जबकि दूसरा था- जैश ए मोहम्मद का जहूर मिस्त्री. इनमें हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम इसी साल फरवरी में इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में मार दिया गया था.
खास बात यह है कि कल जिस तरह पंजवड़ की अज्ञात हमलावरों ने हत्या की है, उसी तरह बशीर को भी अज्ञात हमलावरों ने मारा था. बशीर के मारे जाने के बाद उसके जनाजे में सैयद सलाहुद्दीन भी शामिल हुआ था. तब सलाहुद्दीन ने भारत के खिलाफ जहर उगला था.
इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरणकर्ता मारा गया
बशीर के अलावा पाकिस्तान में जहूर मिस्त्री को भी मौत के घाट उतारा गया, वह जैश-ए-मोहम्मद का टॉप आतंकी था. वह 24 दिसंबर 1999 को हुए इंडियन एयरलाइंस के विमान अपहरण में शामिल था. मार्च 2022 में जहूर मिस्त्री को तब मार डाला गया, जब वो कराची में फर्नीचर दुकान के अंदर था. मगर, मारने वालों की पहचान उजागर नहीं हो पाई. ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों को कौन मार रहा है.
पाकिस्तानी पुलिस ने नहीं किया खुलासा
उधर, पाकिस्तान पुलिस ने इन तीनों हत्याओं की जांच रिपोर्ट को टॉप सीक्रेट रखा है और हमलावरों के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये आतंकवादी भारत एजेंसियों के निशाने पर थे, ऐसे में इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि किसने उन्हें मारा होगा.
यह भी पढ़ें: ब्रिटिश रिव्यू रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, खालिस्तान के खतरे से हिली सुनक सरकार