भारत ने ओमान के साथ नौसैन्य अभ्यास, पनडुब्बी और पी8आई विमान किया तैनात
ओमान खाड़ी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण देश होने के साथ ही भारत का समुद्री पड़ोसी भी है. भारत और ओमान भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से जुड़े हैं.
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने ओमान की नौसेना के साथ द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास के लिए पहली बार एक पनडुब्बी और लंबी दूरी तक निगरानी करने वाले विमान पी 8 आई को तैनात किया.
अभ्यास का 11वां संस्करण ‘नसीम अल बह्र’ या ‘सी ब्रिज’ ओमान के तट पर 17 दिसंबर को हुआ. वर्ष 1993 के बाद से यह द्विवार्षिक अभ्यास होता रहा है. भारतीय नौसेना ने अभ्यास के लिए दो नौसैन्य जहाजों - आईएनएस त्रिखंड और आईएनएस तेग को भी तैनात किया.
ओमान खाड़ी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण देश होने के साथ ही भारत का समुद्री पड़ोसी भी है. भारत और ओमान भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक रूप से जुड़े हैं. साल 2015-16 में 3.86 बिलियन डॉलर से अधिक के द्विपक्षीय व्यापार के साथ ओमान, खाड़ी क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है. दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध भी हैं जिसके तहत उच्चस्तरीय यात्राएं और संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किए जाते हैं.