India Nepal Bus Service Resumes: काठमांडू और सिलीगुड़ी के बीच फिर से शुरू हुई भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा, जानें- शेड्यूल
India Nepal Bus Service Resumes: भारत-नेपाल के बीच मैत्री बस सेवा को फिर से शुरु किया गया है. यह भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा काठमांडू-ककरविट्टा-सिलीगुड़ी मार्ग पर शुरु की गई है.
![India Nepal Bus Service Resumes: काठमांडू और सिलीगुड़ी के बीच फिर से शुरू हुई भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा, जानें- शेड्यूल India-Nepal friendship bus service resumed between Kathmandu and Siliguri India Nepal Bus Service Resumes: काठमांडू और सिलीगुड़ी के बीच फिर से शुरू हुई भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा, जानें- शेड्यूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/10/46469c2ab08437650c19a9cdda100aa7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Nepal Bus Service Resumes: डेढ़ साल के अंतराल के बाद भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा फिर से शुरु कर दी गई है. यह मैत्री बस सेवा सिलीगुड़ी से रवाना होकर कक्कड़विट्टा-पानीटंकी होते हुए काठमांडू पहुंचेगी. लंबे समय अंतराल के बाद काठमांडू में एक निजी परिवहन कंपनी ने मंगलवार को काठमांडू-ककरविट्टा-सिलीगुड़ी मार्ग पर 45 सीटों वाली वातानुकूलित डीलक्स बस सेवा फिर से शुरू कर दी. बस सप्ताह में तीन बार अपना सफर शुरु करेगी. यह दोपहर 3 बजे सिलीगुड़ी से रवाना होगी और अगले दिन लगभग 11 बजे कक्कड़विट्टा-पानीटंकी "भारत-नेपाल" सीमा से होते हुए काठमांडू पहुंचेगी.
बस में दी जा रही सुविधाओं की बात करें तो इसमें वाई-फाई की सुविधा है. वहीं भारतीय करेंसी में इसका किराया 1500 रुपए रखा गया है. सिलीगुड़ी से काठमांडू के बीच भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा 26 अगस्त, 2019 को शुरू की गई थी. इसे नेपाल के परिवहन प्रबंधन मंत्री, नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी और निजी बस कंपनी के कर्मचारियों ने हरी झंडी दिखाई थी.
भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा के फिर से शुरू होने पर सिलीगुड़ी बस ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव संतोष साहा ने कहा कि यह दोनों देशों के लिए खुशी की बात है कि डेढ़ साल के अंतराल के बाद बस सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. संतोष साहा ने आगे कहा कि उन्हें बसें चलाने की अनुमति मिल गई है. नेपाल से बसें फिर से शुरू हो गई हैं. वहीं भारत की ओर से बस सेवा के शुरू होने का प्रॉसेस जारी है.
सचिव संतोष साहा ने पर्यटन क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बात करते हुए कहा कि इन महीनों में पर्यटन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा "पर्यटन पर भारी असर पड़ा है. हम समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि आने वाले दिन पर्यटन के लिए अच्छे होंगे." बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण सिलीगुड़ी से काठमांडू जाने वाली मैत्री बस सेवा पर रोक लगा दी गई थी.
Punjab News: चन्नी सरकार ने कम किए रेत के दाम, जानें पंजाब के लोगों को कैसे मिली है बड़ी राहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)