India-Nepal Joint Military Exercise: एलएसी पर चीन से भारी तनाव के बीच भारत और नेपाल सैन्य युद्धाभ्यास करने जा रहे हैं. संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास "सूर्य किरण (Surya Kiran) का 16वां संस्करण 16 से 29 दिसंबर 2022 तक नेपाल आर्मी बैटल स्कूल, सालझंडी (Nepal) में आयोजित किया जाएगा. भारतीय सेना का एक दल बुधवार को नेपाल-भारत सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होने वाले सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए नेपाल पहुंच गया. अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद और आपदा राहत कार्यों में दोनों सेनाओं का अनुभव साझा करना है.


काठमांडू में भारतीय दूतावास ने बुधवार को ट्वीट किया, "भारतीय सेना (Indian Army) के जवान आज 16वें भारत-नेपाल सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण के लिए नेपाल के सालझंडी पहुंचे. अभ्यास पेशेवर अनुभव के आदान-प्रदान और दो सेनाओं के बीच दोस्ती को मजबूत करने के लिए एक आदर्श है."


पिछले साल भारत में हुआ था अभ्यास 


संयुक्त अभ्यास का 15वां संस्करण उत्तराखंड के पिथौरागढ़ मे आयोजित किया गया था, जिसमें दोनों पक्षों के 650 सैनिकों ने भाग लिया था. भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सितंबर में नेपाल का दौरा किया था. यात्रा के दौरान, जनरल पांडे को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाली सेना के जनरल के मानद पद से सम्मानित किया गया. अपने समकक्ष जनरल प्रभु राम शर्मा से मिलने के अलावा नेपाली सेना के सेनाध्यक्ष जनरल पांडे ने नेपाली प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात की.






नेपाल पांच भारतीय राज्यों की सीमा साझा करता है


नेपाल इस क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में भारत के लिए महत्वपूर्ण है, और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने "रोटी बेटी" संबंध को नोट किया है. देश पांच भारतीय राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ 1,850 किमी से अधिक की सीमा साझा करता है. लैंडलॉक नेपाल माल और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर बहुत अधिक निर्भर करता है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: बिहार में शराबबंदी के बाद भी जान ले रही है जहरीली दारू, आंकड़े बता रहे सिस्टम का हाल