India Helps Sri Lanka: मदद पर बढ़ते विवाद के बीच भारत ने कहा- ‘हमने श्रीलंका को 4 बिलियन डॉलर की सहायता दी’
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका को और आर्थिक मदद न करने की मीडिया रिपोर्ट्स का भारत ने जवाब देते हुए कहा है कि इस साल श्रीलंका को 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद की गई है और ये आगे भी जारी रहेगी.
![India Helps Sri Lanka: मदद पर बढ़ते विवाद के बीच भारत ने कहा- ‘हमने श्रीलंका को 4 बिलियन डॉलर की सहायता दी’ India on Sri Lanka financial support says we extended around 4 billion USD this year India Helps Sri Lanka: मदद पर बढ़ते विवाद के बीच भारत ने कहा- ‘हमने श्रीलंका को 4 बिलियन डॉलर की सहायता दी’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/b77f07ef740aa29576e4e612336af0ad1663677443864426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Financial Support To Sri Lanka: मीडिया में आई खबरों को खारिज करते हुए आज भारत (India) ने साफ किया है कि श्रीलंका (Sri Lanka) को इस साल लगभग 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद की गई है. दरअसल, मीडिया में रिपोर्ट आई थी कि भारत ने श्रीलंका को मदद (Help) देना बंद कर दिया है. इस पर भारत ने जवाब दिया है और स्थिति को साफ कर दिया है.
इस मामले पर भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया है. दूतावास ने कहा कि हमने श्रीलंका को 4 बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता दी है. हम श्रीलंका की मौजूदा आर्थिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए लगातार समर्थन कर रहे हैं. दरअसल, श्रीलंका इस साल की शुरुआत से ही सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. मीडिया में खबरें आईं कि भारत अब श्रीलंका की और मदद नहीं करेगा.
क्या कहा दूतावास ने
भारतीय दूतावास ने कहा है कि हमने भारत की ओर से और वित्तीय सहायता न देने के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स को देखा है. हम इस बात पर जोर देना चाहेंगे कि भारत ने श्रीलंका के लोगों के सामने आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए इस साल लगभग 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर की सहायता प्रदान की है. इसके अलावा भारत ने अन्य द्विपक्षीय और बहुपक्षीय भागीदारों की भी वकालत की है जो श्रीलंका की मौजूदा आर्थिक कठिनाइयों में तेजी से समर्थन कर रहे हैं.
हर संभव तरीके से जारी रहेगा श्रीलंका का समर्थन
दूतावास (Indian Embassy) ने आगे कहा कि हमने आईएमएफ (IMF) और श्रीलंका सरकार (Sri Lanka Government) के बीच एक कर्मचारी स्तरीय समझौते के निष्कर्ष को भी नोट किया है. आईएमएफ के अंदर इसकी आगे की मंजूरी, अन्य बातों के साथ श्रीलंका की ऋण स्थिरता पर निर्भर है. हम हर संभव तरीके से श्रीलंका का समर्थन (Support To Sri Lanka) करना जारी रखेंगे. खासतौर से श्रीलंका के प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों में भारत (India) की ओर से दीर्घावधि निवेश को बढ़ावा देकर इसके शीघ्र आर्थिक सुधार और विकास के लिए प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: India-Sri Lanka Relation: राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बोले- भारत के साथ व्यापार समझौते को और बेहतर बनाएगा श्रीलंका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)