वॉशिंगटन: ट्रंप प्रशासन के भारत को ‘प्रमुख वैश्विक शक्ति’ (लीडिंग ग्लोबल पावर) बताने के कुछ सप्ताह बाद पूर्व राष्ट्रपति ओबामा प्रशासन की राजनयिक ने एक किताब के लॉन्च के मौके पर कहा कि भारत वैश्विक शक्ति (सुपर पावर) बनने की राह पर है.


साल 2010 से 2013 तक दक्षिण एशिया की उपसहायक विदेश मंत्री रही अलिसा अयरेस ने कहा, ‘‘हम एक देश (भारत) के आगे बढ़ने और किसी और को हटाये बिना वैश्विक शक्तियों (सुपर पावर्स) में उसकी पहचान बनाने की दिशा में बढ़ने का गवाह बन रहे हैं.’’


उन्होंने कहा कि वैश्विक शक्तियों की लिस्ट में भारत की सदस्यता लंबे समय से पेंडिंग है. आपको बता दें कि UNSC में भारत की सदस्यता का अमेरिका परोक्ष रूप से समर्थन करने लगा है. इस मामले में चीन को छोड़कर मोटा-मोटी भारत को बाकी सदस्य देशों का समर्थन प्राप्त है.