Indian Student In Spain Plane Case: स्पेन के ब्रिटिश यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक भारतीय छात्र को मजाक करना भारी पड़ गया. हुआ यूं कि साल 2022 में जुलाई के दौरान आदित्य वर्मा ने ब्रिटेन के गैटविक हवाई अड्डे से मिनोर्का के लिए फ्लाइट ली. उसी वक्त उसने फ्लाइट में बम की अफवाह उड़ाई और साथ ही कहा कि वो तालिबान का सदस्य है. इस बात की जानकारी उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर दी थी. उसके अफवाह फैलाने के तुरंत बाद ही ब्रिटिश एयरपोर्ट ने स्पेन को चेतावनी जारी कर दी. इसके बाद दो F-18 फाइटर जेट ने प्लेन को दोनों तरफ से घेर लिया.
नई रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य वर्मा नाम के छात्र को स्पेन के कोर्ट में पेश होना पड़ा. इस दौरान उसने मैड्रिड की अदालत में अपने बचाव में कहा कि उसका इरादा किसी को भी खतरे में डालने का नहीं था. हालांकि, उसके शैतानी करतूत की वजह से मोटा हर्जाना देना पड़ सकता है. इसके लिए उसे करीब 20 लाख तक का भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इसके अलावा स्पेनिश रक्षा मंत्रालय ने खर्च के लिए 8 करोड़ 58 लाख रुपये की मांग की है.
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल
भारतीय छात्र की घटना साल 2022 की है, जब उसने प्लेन में बम होने की अफवाह उड़ाई थी. उस वक्त दो स्पेनिश फाइटर ने प्लेन को सुरक्षा के नजरिए से घेर लिया. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दो फाइटर जेट प्लेन के अगल-बगल उड़ान भर रहे हैं. उस दौरान फाइटर जेट को उड़ाने वाले पायलट निर्देश भी देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भड़का OIC, जानिए क्या कहा