यूएई में बड़ी-बड़ी इमारतें बनाने वाले भारतीय मजदूर किन हालातों में रहते हैं? जानकर चौंक जाएंगे
Indian Labour In UAE: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पैसे कमाने और काम करने के मकसद से लाखों लोग पहुंचते हैं लेकिन वहां पर उनके हालात कैसे होते हैं जानते हैं इस रिपोर्ट में.
Indian Labour In Dubai: ज्यादा पैसे और अच्छे रहन-सहन के लालच में लाखों लोग विदेशों में काम करने के लिए पहुंचते हैं. हालांकि वो अच्छे पैसे कमाकर अपने घरों पर भेजते तो हैं लेकिन वो खुद किन हालातों में रहते हैं इसकी सच्चाई ज्यादातर घरवालों को नहीं होती है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मजदूरी करने वालों का बुरा हाल है. इसको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है.
दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने चैनल पर उन लोगों का दर्द दिखाया जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पैसे कमाने के लिए दुबई पहुंचते हैं और वहां जाकर मजदूरी करने लगते हैं. इसी तरह के लोगों से बात की गई जिसमें उन्होंने अपने रहने और कमाने की बात सामने रखी.
क्या कहना है इन लोगों का?
बिहार के देबरिया के रहने वाले एक शख्स ने कहा, “दुबई आने से पहले लोगों को अच्छी पढ़ाई करनी चाहिए उनके अंदर स्किल होनी चाहिए.” इसी तरह पंजाब के रहने वाले एक शख्स का कहना है कि दुबई में जब भी आना तो ट्रेड पर आना, कुली में आने से कोई फायदा नहीं है. अगर स्किल है तभी यूएई जाना है नहीं तो कोई फायदा नहीं है.
इन लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि जिस लेबर कैंप में ये लोग रहते हैं वहां पर बहुत बुरा हाल है. साथ ही एजेंट की मिलीभगत होती है और झूठ बोलकर बुलाते हैं और बाद फंस जाते हैं. इनमें से कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अपने देश में भले ही छोटा-मोटा काम कर लो लेकिन देश से बाहर नहीं जाना चाहिए. वहीं, इनमें से कई लोग ऐसे भी थे जो कई सालों से दुबई में रहकर काम कर रहे हैं और 4 से 5 साल में एक बार अपने घर जा पाते हैं.
एक शख्स ने बात करते हुए कहा, “गल्फ की जिंदगी बहुत ही हार्ड है, यहां तभी आए जब कोई काबिलियत हो. नहीं तो जब कोई यहां आ जाता है तो तब उसे अपनी और अपने देश की कीमत का पता चलता है.”
ये भी पढ़ें: Dubai में जल्द खुलेगा CBSE का ऑफिस, पीएम मोदी ने की घोषणा, लाखों प्रवासी भारतीय छात्रों की होगी मदद