370 के बाद कैसे हैं कश्मीर के हालात? महिला ने गिनाए विकास के कार्य, पाकिस्तानी यूट्यूबर रह गया हक्का-बक्का
India-Pakistan Relations: महिला ने सेना की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी इलाकों में भारतीय सेना का कैंप है. सेना के जवान वहां पर लोगों के लिए डांस, पेंटिंग और सिंगिंग की प्रतिस्पर्धा करवाते हैं.
India-Pakistan Relations: भारत में 18वें लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद यहां भी चुनाव की तैयारी जोरों पर है. चुनाव के माहौल में पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर सोहैब चौधरी का एक वीडियो सामने आया है. उन्होंने एक कश्मीरी महिला का विचार जाना है, जो बेहद ही मजेदार है.
मोदी सरकार से खुश नजर आई महिला
सोहैब चौधरी से बात करते हुए महिला ने कहा हमें यहां जिस चीज की जरूरत थी. वह कहीं न कहीं हमें बीजेपी से प्राप्त हो रही है. महिला ने कहा यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि युवाओं के लिए आगे पीएम मोदी क्या लाते हैं. हमें उम्मीद है उनके घोषणापत्र में यहां के युवाओं के लिए भी खास प्लान होंगे.
कश्मीर में स्वतंत्रता के बारे में बात करते हुए महिला ने याना का उदाहरण दिया. महिला ने कहा कि मैंने उनके साथ काम किया है. अगर याना दीदी खुलकर कहती हैं कि मैं मलाला नहीं हूं, तो कश्मीर की हर बेटी खुलकर आवाज उठा सकती है.
महिला यहीं नहीं रुकी. उसने कहा पाकिस्तान में हुए चुनाव में करीब 70 फीसदी जनता कह रही थी कि 70 प्रतिशत मत इमरान खान को प्राप्त हुए हैं. तो वह वोट कहां चले गए? आपके इलेक्शन कमिश्नर कहते हैं कि हमारी मशीन खराब हो गई थी. महिला ने आगे कहा कि क्या पाकिस्तान के इतने हालात खराब हो गए है कि वहां मतदान होने के बाद मशीनें ही खराब हो गई.
महिला ने भारतीय सेना की सराहना की
महिला ने आगे भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी इलाकों में भारतीय सेना का कैंप है. सेना के जवान वहां पर स्थानीय लोगों के लिए डांस, पेंटिंग और सिंगिंग की प्रतिस्पर्धा करवाते हैं. इस दौरान महिला ने बताया कि उसका भाई भारतीय आर्मी की मदद से बाहर पढ़ रहा है. महिला की बातों से स्पष्ट नजर आ रहा था कि कश्मीर के स्थानीय लोग मोदी सरकार के कार्यों से बेहद खुश हैं.
यह भी पढ़ें- शहबाज शरीफ भारत के लिए हैं बेहद खतरनाक, उनके इरादे जान कांप जाएगा रुह