Pakistan Latest News: लंबे उठापटक के बाद आखिरकार पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हो चुका है. नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने में कामयाब हुए हैं. शहबाज ने बीते सोमवार (04 मार्च 2024) को मजलिस-ए-शूरा में पीएम पद की शपथ ली. इसके बाद से उन्हें बधाई देने का दौर शुरू हो गया है.
शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री चुने जाने पर भारतीय मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने के लिए शहबाज शरीफ को बधाई.''
हालांकि, पीएम मोदी द्वारा शहबाज को दी गई बधाई कुछ पाकिस्तानी लोगों को रास नहीं आ रही है. पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने वहां के लोगों से पीएम मोदी के बधाई संदेश पर खास बातचीत की. इस दौरान लोगों को खुलकर अपनी दबी हुई नफरत को बाहर निकालते हुए देखा गया.
हम काफिरों के आगे नहीं झुकेंगे
वीडियो में एक शख्स को भारत के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, जब सना ने मोहम्मद सफदर नाम के शख्स से बातचीत करनी शुरू की तो उसने कहा कि, "दुश्मन मुल्क की तरफ से कोई अच्छी खबर हमें नहीं मिल सकती है. हमें ऐसा पीएम चाहिए जो हर देश को आंख दिखा सके."
शख्स यहीं नहीं रुका. उसने आगे कहा, "पाकिस्तान को भारत के साथ ट्रेड करने पर कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. दूसरे देश जो उसके साथ ट्रेड कर रहे हैं वह पागल हैं. हम काफिरों के आगे नहीं झुकेंगे. मेरा साफतौर पर मानना है कि पाकिस्तान का भारत के साथ व्यापार नहीं होना चाहिए."
हैरान करने वाला बयान
सना ने जब एक दूसरे शख्स से भारतीय पीएम के बधाई संदेश पर बात की तो उसका बयान हैरान कर देने वाला था. शख्स ने सवाल का जवाब देते हुए कहा, "इस बार इन लोगों (शहबाज सरकार) ने भारत के साथ देश बेचने की डील की होगी. यह देश बेचकर पाकिस्तान से भाग जाएंगे."
यह भी पढ़ें- Offbeat News: रूस ने गर्लफ्रेंड ढूंढ़ने के लिए AI को काम पर लगाया, 5200 महिलाओं से फ्लर्ट का दिया टास्क