India-Pakistan: पाकिस्तान और भारत की सैन्य संख्या में कोई तुलना नहीं है. हाल ही में दुनिया के 145 देशों की सैन्य शक्तियों के बारे में ग्लोबल फायर पॉवर ने रिपोर्ट साझा की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत और पाकिस्तान दोनों देश सैन्य ताकत के मामले में दुनिया के टॉप 10 देशों में शामिल हैं. भारत की रैंकिंग जहां चौथी है, वहीं पाकिस्तान की रैंकिग 9वीं है. 

फोर्ब्स के मुताबिक, अगर सिर्फ सैनिकों की बात करें तो भारत के पास 51,37,550 सैनिक हैं, जो दुनिया में किसी भी देश से अधिक हैं. वहीं पाकिस्तान के पास कुल 17,04,000 सैनिक हैं. अगर हम दुनिया के टॉप 10 ताकतवर देशों की बात करें तो अमेरिका की रैंकिंग सबसे ऊपर है. रूस दूसरे, चीन तीसरे और चौथे स्थान पर भारत है. दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की सूची में साउथ कोरिया पांचवे, यूनाइटेड किंगडम छठे, जापान सातवें और 8वें स्थान पर तुर्किए है. इसी तरह से पाकिस्तान 9वें और इटली 10वें स्थान पर है.

सेना पर सबसे अधिक पैसा खर्च करता है अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया की टॉप 10 सेनाओं में पहले स्थान पर है. देश के पास 13,300 विमान हैं, जिनमें 983 लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं. अमेरिका अक्सर अंतरराष्ट्रीय निकायों में नेतृत्व की भूमिका निभाता है और संयुक्त राष्ट्र, नाटो (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) और विश्व बैंक जैसी संस्थाओं की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. अमेरिका अपनी सेना पर 876 बिलियन डॉलर खर्च करता है.

रैंक और देश सेना पर खर्च कुल सैनिक (अनुमानित)
1. संयुक्त राज्य अमेरिका $876 बिलियन 2,127,500
2. रूस $86.3 बिलियन 3,570,000
3. चीन $292 बिलियन 3,170,000
4. भारत $81.3 बिलियन 5,137,550
5. दक्षिण कोरिया $46.4 बिलियन 3,820,000
6. यूनाइटेड किंगडम $68.5 बिलियन 1,108,860
7. जापान $46 बिलियन 328,150
8. तुर्किये $10.6 बिलियन 883,900
9. पाकिस्तान $10.3 बिलियन 1,704,000
10. इटली $33.5 बिलियन 289,000

भारत-पाकिस्तान सेना पर कितना करते हैं खर्च
भारत दुनिया की पांच सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में शामिल है और चौथे स्थान पर है. भारत के पास 2,210 विमान, 4,614 टैंक और 295 संपत्तियां हैं. भारत अपनी सेना पर 81.3 बिलियल डॉलर खर्च करता है. वहीं भारत के मुकाबले पाकिस्तान अपनी सेना पर सिर्फ 10.3 बिलियन डॉलर ही खर्च करता है. 

यह भी पढ़ेंः अल्लाह लिखा हुआ मोजे बेच रहा था इस मुस्लिम देश का स्टोर और फिर जो हुआ पढ़िए