संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासभा में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान पर पलटवार किया और कहा कि इस्लामाबाद ने ‘‘एक बार फिर झूठ दोहराया, निजी हमले किए.’’
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का बयान एक और कूटनीति गिरावट है। एक और झूठ का पुलिंदा, निजी हमले और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर अत्याचारों और सीमा-पार आतंकवाद को छिपाने का प्रयास है.’’
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले से रिकॉर्ड किये वीडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर समेत भारत के आतंरिक मामलों का जिक्र किया था.
जब खान के संबोधन में भारत का जिक्र आया तब संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव मिजितो विनितो महासभा हॉल से बाहर चले गए थे.
इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग
हर बार की तरह इमरान खान ने अपने संबोधन में एक बार फिर कश्मीर राग अलापा इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी निशाना साधा.
कश्मीर का जिक्र करते हुए इमरान ने कहा कि भारत ने अवैध तरीके से कश्मीर पर कब्जा किया हुआ है और वहां के लोगों के मानवाधिकार का हनन कर रहा है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वो अपने रेजॉलूशन के तहत इसका हल निकालें. इमरान ने अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए कहा कि इससे कश्मीरी लोगों के अधिकारों को खत्म किया गया है.
इमरान ने कहा- हजारों कश्मीरियों को झूठी मुठभेड़ में मारा गया
इमरान ने आरोप लगाते हुए कि कश्मीर में आवाज उठाने वाले लोगों को पैलट गन से चुप कराया जा रहा है. यह सब आरएसएस की विचारधारा वाली बीजेपी के राज में हो रहा है. उन्होंने कहा कि हजारों कश्मीरियों को झूठी मुठभेड़ में मारा गया. नेताओं को नजरबंद किया गया.
हजारों बार सीजफायर का उल्लंघन करने वाले पाकिस्तान के पीएम इमरान ने भारत पर ही इल्जाम लगा दिया. उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर का उल्लंघन कर सीमा पर तनाव पैदा कर रहा है.
इमरान खान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ यूएन से उगला जहर, कूटनीतिक लिहाज और मर्यादाओं की उड़ाई धज्जियां
नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा का स्वागत किया, 'सात निश्चय' के दूसरे चरण की घोषणा की