किगाली: भारत रवांडा की राजधानी में शीघ्र अपना रेसीडेंट मिशन खोलेगा. इस कदम से द्विपक्षीय संबंधों को और प्रोत्साहन मिलेगा. उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आज कहा, ‘‘हम :भारत और रवांडा: अच्छे मित्र हैं और रवांडा में भारतीयों की अच्छी आबादी है और किगाली में रेसीडेंट मिशन नहीं होने की उचित शिकायत है. इसलिए मैं आपसे यह अवश्य कहूंगा कि सरकार ने पहले ही इस मामले पर विचार किया है और आने वाले सप्ताहों या महीनों में हमारा यहां एक रेसीडेंट मिशन होगा.’’

अंसारी रवांडा और युगांडा की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. उन्होंने यहां पर अपने सम्मान में भारतवंशियों द्वारा आयोजित एक भोज में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.