2000 Currency Note In UAE: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 2 हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने के ऐलान के बाद से लोग बैंकों में जा-जाकर 2 हजार के नोट जमा कर रहे हैं. ये नोट बदलने की प्रक्रिया मंगलवार, 23 मई से देश के सभी बैंकों में शुरू हो गई. मगर, इस सबसे बड़े नोट को बंद करने का असर भारत के बाहर भी दिख रहा है.
टेलीग्राफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक, अरब देशों में रहकर काम करने वाले लोगों को करेंसी एक्सचेंज में मुश्किल हो रही हैं. नोट बंद होने का असर खासकर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मौजूद करेंसी एक्सचेंज में दिख रहा है. भारतीयों को अब वहां रुपये के बदले रियाल और दिरहम लेने में परेशानी हो रही है. दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के फ़ैसले के बाद वहां के करेंसी एक्सचेंज अब 2000 रुपये के नोट लेने से इनकार कर रहे हैं.
इस देश में अब 2 हजार का नोट लेने से कतरा रहे
बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 19 मई को 2000 रुपये को नोट चलन से बाहर करने की घोषणा की. बैंक ने कहा है कि ये नोट फ़िलहाल चलन में रहेंगे, लेकिन इन्हें 30 सितंबर से पहले बैंक या फिर एक्सचेंज में जमा करना होगा. मंगलवार, 23 मई को भारत में 2000 रुपये के नोट बदलने का पहला दिन था और इस दिन दिल्ली-एनसीआर समेत कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. लोगों की बैंकों में भीड़ नजर आई.
'कमर्शियल बैंकों में 2000 के नोट को जमा करना मुश्किल'
वहीं, यूएई के डीलर कह रहे हैं कि उनके लिए वहां के कमर्शियल बैंकों में 2000 रुपये के नोट को जमा करना मुश्किल है, इसलिए वे इन नोटों को स्वीकार नहीं कर रहे. ऐसे में यूएई में काम करने वाले भारतीयों के लिए यह बड़ी चिंता की बात है. दुबई में करेंसी एक्सचेंज से जुड़े एक डीलर ने कहा- "भारत सरकार के ऐलान के बाद से यहां 2000 रुपये के नोट को स्वीकार नहीं किया जा रहा, क्योंकि इस करंसी को लेकर भरोसा अब कम हो गया है. हालांकि, 500 रुपये के नोट के साथ कोई समस्या नहीं है."
RBI की घोषणा से पहले तक चलन में था
पता चला है कि यूएई के अलावा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में मौजूद दुबई ड्यूटी फ्री दुकानें भी अब खरीदारी के लिए 2000 रुपये का नोट नहीं ले रही हैं. इससे पहले वहां 2000 रुपये का नोट चलन में था.