एक्सप्लोरर
Advertisement
India-US 2+2 Meet: कल बातचीत की टेबल पर होंगे भारत-अमेरिका, चीन से लेकर रूस तक इन मुद्दों पर होगा मंथन
India US 2+2 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राज में भारत और यूएस की पहली अहम रणनीतिक वार्ता होनी है. दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री बातचीत की टेबल पर मिलेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के राज में भारत और यूएस की पहली अहम रणनीतिक वार्ता होनी है. दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री बातचीत की टेबल पर मिलेंगे.
क्या है 2+2 बैठक
- भारत और अमेरिका के बीच 2+2 यानी रक्षा और विदेश मंत्री स्तर पर संयुक्त बैठक की व्यवस्था है. यह रणनीतिक वार्ता का एक अहम तंत्र है और भारत इस तरह की व्यवस्था के साथ केवल कुछ चुनिंदा रणनीतिक सहयोगी देशों के साथ बात करता है. इसमें जापान, ऑस्ट्रेलिया जैसे क्वॉड सहयोगियों के अलावा रूस भी शामिल है.
- इस बैठक में भारत और अमेरिका साझा रणनीतिक हितों जैसे चीन से उभरते खतरे से मुकाबले की तैयारी, भविष्य की चुनौतियों, मौजूदा क्षेत्रीय और वैश्विक चिंताओं पर बात करते हैं. साथ ही इस बैठक में भारत की रक्षा और रणनीतिक ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आवश्यक अमेरिकी मदद पर भी बात होती है.
- साथ ही बातचीत का एक अहम मुद्दा मौजूदा रूस-यूक्रेन युद्ध संकट और उससे उभरे हालात भी होंगे.
कब और कहां होगी बैठक
- भारत और अमेरिका के बीच चौथे दौर की 2+2 वार्ता 11 अप्रैल को वॉशिंगटन में हो रही है.
- इस वार्ता के बाद 13-15 अप्रैल के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ अमेरिकी रक्षा विभाग की हवाई के सैन्य ठिकानों पर भी बैठकें होंगी.
- अमेरिका की इंडो पैसिफिक कमांड का मुख्यालय हवाई में ही है और हिन्द-प्रशांत को लेकर साझा रणनीति के लिहाज़ से अहम केंद्र है.
- वहीं 12 से 15 अप्रैल के बीच विदेश मंत्री जयशंकर जहां अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें करेंगे. वहीं राष्ट्रपति जो बाइडन से उनकी शिष्टाचार मुलाकात भी संभव है.
- इसके अलावा डॉ जयशंकर न्यूयॉर्क भी जाएंगे जो रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के मद्देनजर विश्व राजनीति का बड़ा केंद्र बना हुआ है. इस साल के अंत में एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता भारत के पास होगी. इस लिहाज़ से भी डॉ जयशंकर न्यूयॉर्क में बैठकें करेंगे.
क्यों हो रही है यह बैठक
- अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन के राज में यह भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता है. यह वार्ता 2020 से टल रही थी.
- मई 2022 में जापान में होने वाली क्वॉड शिखर बैठक, जहां पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडन मिलेंगे, उसके पहले हो रही यह 2+2 बैठक अहम है.
- रक्षा और विदेश मंत्रियों की यह बातचीत ऐसे समय पर हो रही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव उभरा है. अमेरिका के डिप्टी एनएसए दलीप सिंह और अन्य अधिकारियों की तरफ से आए बयानों में इसकी तस्दीक भी हुई है.
- हालांकि इस अहम वार्ता से ठीक पहले व्हाइट हाउस प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि भारत के साझेदारी अमेरिका की सबसे अहम साझेदारी है. बाइडन प्रशासन इसको बहुत अहम मानता है.
- साकी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय संवाद से लेकर क्वॉड शिखर सम्मेलन में भी बात हुई है. रक्षा और विदेश मंत्री स्तर की इस बातचीत में हम अपने साझा हितों और स्वतंत्र व मुक्त हिन्द प्रशांत क्षेत्र के विजन को आगे बढ़ाएंगे.
- भारत को साधने के लिए अमेरिका की तरफ से ड्रोन तकनीक, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नए हथियारों का प्रस्ताव दिया जा सकता है.
- चंद रोज़ पहले ही अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अमेरिका कांग्रेस के आगे बजट प्रस्तावों पर हुई सुनवाई के दौरान यह कह चुके हैं कि भारत को रूसी सैन्य साज़ो-समान पर अधिक निवेश की बजाए बेहतर अमेरिकी हथियारों की खरीद पर ध्यान देना चाहिए. ताकि दोनों देशों के बीच बेहतर सैन्य तालमेल बन सके.
- इस बैठक में जहां भारत की तरफ से रूस को लेकर अपने रूख को स्पष्ट करने की कोशिश होगी. वहीं रूस पर अमेरिका समेत पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों पर भी बात होगी. अपना पक्ष रखने के साथ साथ भारत की कोशिश होगी कि इन प्रतिबंधों से अपने कारोबारी हितों और रणनीतिक सहयोग परियोजनाओं को सुरक्षित रखा जा सके.
- साथ ही अमेरिका की तरफ से इस बात पर ज़ोर होगा कि अगर भारत जैसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला और अहम देश रूस को बचाव का गलियारा देता है तो इससे मॉस्को को उसकी गलती का एहसास दिलाने वाले प्रतिबंध बेअसर हो जाते हैं. ऐसे में भारत का साथ आना महत्वपूर्ण है.
- अमेरिका रुपये-रूबल में विनिमय कारोबार, रूस से तेल खरीद समेत भारत के कई फैसलों पर अपनी चिंता जता चुका है.
ये भी पढ़ें
Pakistan Political Crisis: गिरी इमरान खान की सरकार, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े 174 वोट, पीटीआई के सांसदों ने किया बहिष्कार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion