वॉशिंगटन: अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा है कि भारत के साथ रक्षा बिक्री अबतक सबसे उच्चतम स्तर पर है और वॉशिंगटन एफ- 35 प्लेन के अलावा भारत की सभी जरूरतों को पूरा करने का समर्थन करता है.
अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल हैरी बी हैरिस ने प्रतिनिधि सभा (the house of Representatives) की शस्त्र सेवा समिति (Arms Services Committee) के सामने कहा कि अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी लगातार आगे बढ़ रही है.
उन्होंने आगे कहा कि इस साझेदारी में 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी बनने की क्षमता हैं. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की रक्षा बिक्री अब तक सबसे उच्चतम स्तर पर है.