US Ambassador to India: भारत में नव-नियुक्त अमेरिका के राजदूत 52 वर्षीय एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) ने भारत और अमेरिका के संबंधों को दुनिया के भविष्‍य के लिए बेहद अहम बताया है. गार्सेटी ने कहा है कि दोनों देश कई मुद्दों पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं और इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. यूएस इंडिया समिट के दौरान अपने संबोधन में गार्सेटी ने कहा कि दुनिया में ऐसे कुछ ही संबंध हैं, जो भारत और अमेरिका के लिए ज्यादा अहम हैं. 


बता दें कि अमेरिकी संसद की इंडिया कॉकस सह-अध्यक्ष रो खन्ना और माइकल वाल्ट्ज ने यूएस इंडिया समिट का आयोजन किया था. इसी आयोजन में एरिक गार्सेटी ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कई ऐसी बातें कहीं, जो भारत-अमेरिका के रिश्‍तों की अहमियत को उजागर कर रही थीं. गार्सेटी ने कहा कि दुनिया के भविष्य के लिए भारत और अमेरिका के संबंध बेहद अहम हैं. उन्‍होंने कहा कि हम दोनों दुनिया के प्रमुख लोकतंत्र हैं. 




21वीं सदी को नई दिशा दे सकते हैं भारत अमेरिका 
बकौल एरिक गार्सेटी, 'अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी और भारत 5वीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है. हमें दोनों देशों के लोग आपस में जोड़ते हैं और हम साथ मिलकर 21वीं सदी को नई दिशा दे सकते हैं. अपने संबोधन में एरिक गार्सेटी ने कहा, 'जैसा कि राष्ट्रपति जो बाईडेन (Joe Biden) कहते हैं कि भारत और अमेरिका अपरिहार्य सहयोगी हैं.'


बाइडेन ने कहा था- दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम दौर
गार्सेटी ने कहा, 'जब मैं भारत के लिए जा रहा था तो मेरी अपने राष्ट्रपति (जो बाईडेन) से मुलाकात हुई थी. तो मैंने उनसे भारत-अमेरिकी संबंधों को लेकर उनका विजन जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह दौर बेहद नाजुक है और यह पूरे प्‍लेनेट के लिए बेहद नाजुक दौर है, साथ ही यह दोनों देशों के संबंधों के लिए भी अहम दौर है.'


यह भी पढ़ें: भारत में अमेरिकी राजदूत के पद पर एरिक गार्सेटी का बाइडेन ने कराया नामांकन, कहा था- इंडिया में परमानेंट एम्बेसडर रखना नेशनल सिक्योरिटी का मुद्दा