SCO Summit: भारत को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बोले- पड़ोसी नहीं बदल सकते, साथ रहने की आदत डाल लेनी चाहिए
Pakistan News: उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के साथ संबंधों को लेकर टिप्पणी की.
Bilawal Bhutto Zardari on India-Pakistan Relations: पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने कहा है कि 2019 के बाद भारत (India) के साथ एक रचनात्मक वार्ता (Constructive Dialogue) मुश्किल हो गई है. मीडिया में शनिवार को आई एक खबर में यह जानकारी दी गई. ताशकंद (Tashkent) में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में शरीक हुए बिलावल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान एसएसीओ का हिस्सा हैं और दोनों देश वर्तमान में संगठन की व्यापक गतिविधियों में शामिल हैं.
जियो न्यूज के मुताबिक, शनिवार को बिलावल ने कहा, ''भारत हमारा पड़ोसी देश है. कोई व्यक्ति/देश कई सारी चीजों पर फैसला कर सकता है लेकिन अपना पड़ोसी नहीं बदल सकता. इसलिए हमें उनके साथ रहने की आदत डाल लेनी चाहिए.’’ बिलावल ने कहा कि 2019 के बाद भारत के साथ रचनात्मक वार्ता मुश्किल हो गई है. उन्होंने उस वर्ष जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लिए जाने और राज्य को विभाजित कर दो केंद्र शासित प्रदेश बनाने की भारत की घोषणा का संभवत: संदर्भ देते हुए यह कहा.
यह भी पढ़ें- Pakistan News: मनी लांड्रिंग के मामले में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को कोर्ट ने किया तलब, 7 सितंबर को होगी पेशी
भारत-पाक पीएम के बीच बैठक को लेकर बिलावल ने यह कहा
उल्लेखनीय है कि भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि वह इस्लामाबाद के साथ आतंकवाद, बैर और हिंसा मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी संबंधों की आकांक्षा रखता है. भारत ने कहा है कि यह पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त माहौल बनाए. खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल ने यह भी कहा कि समरकंद में होने वाले वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पाकिस्तानी और भारतीय प्रधानमंत्री के बीच किसी बैठक की योजना नहीं है. उज्बेकिस्तान में 15-16 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन आयोजित होगा.