(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bilawal Bhutto India: पहले बिलावल भुट्टो का स्वागत और फिर कैसे आतंकवाद के मुद्दे पर एस जयशंकर ने धो डाला
Pakistan News: 12 साल बाद भारत दौरे पर आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री की गोवा में तब किरकरी हो गई, जब भारतीय विदेश मंत्री ने आतंकवाद का मुद्दा उठा दिया. जानें बिलावल से कैसे हुई दुआ सलामी...
India Vs Pak In SCO Summit: पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) का भारत दौरा अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में बना हुआ है. बिलावल शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने आए हैं, जो कि 4-5 मई को गोवा में आयोजित की गई है. बिलावल का किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री के तौर पर यह 12 साल बाद पहला भारत दौरा है. यहां भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहले बिलावल का स्वागत किया और उसके 10 मिनट बाद ही आतंकवाद का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया.
यहां रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की मौजूदगी में बिलावल भुट्टो के समक्ष भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- आतंकवाद दुनिया के लिए बड़ा खतरा है. इसे किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है. जयशंकर ने ये भी कहा कि आतंकवाद से हर रूप में लड़ना और उसे हर हाल में रोकना होगा. उन्होंने कहा, "हमें सीमा पार के आतंकवाद को भी रोकना जरूरी है. मैं मानता हूं कि आतंकवाद से लड़ाई हमारे इस ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के वास्तविक लक्ष्यों में से एक है."
दुआ सलामी हुई, नहीं मिले हाथ
इससे पहले एस जयशंकर ने मंच पर ही सबके सामने बिलावल भुट्टो से दुआ सलामी की थी. नमस्ते के दौरान बिलावल ने हाथ भी जोड़े थे. एस जयशंकर और बिलावल की मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar welcomes Pakistan's Foreign Minister Bilawal Bhutto Zardari for the Meeting of the SCO Council of Foreign Ministers in Goa pic.twitter.com/TVe0gzml1U
— ANI (@ANI) May 5, 2023
पाक भी है SCO का सदस्य
बता दें कि शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) चीन की अगुवाई वाला दुनिया के सबसे बड़े क्षेत्रीय संगठनों में से एक है. रूस, भारत, चीन और उज्बेकिस्तान समेत कई देश इसके सदस्य हैं. 2017 से पाकिस्तान भी SCO का मेंबर है. हर साल SCO की मीटिंग किसी न किसी देश में होती रहती है. इस बार इसकी मीटिंग भारत में आयोजित की गई है. यहां पर कुछ दिनों पहले दिल्ली में SCO के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों की मीटिंग हुई थी. और, अब SCO के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है.
यह भी पढ़ें: भारत यात्रा पर आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, नवाज शरीफ के बाद किसी पाक नेता का पहला दौरा