India Vs Pak In UN: भारत ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में विश्व बिरादरी के सामने एक बार फिर लताड़ लगाई है. संयुक्त राष्ट्र महासभा की 68वीं पूर्ण बैठक में भारत के स्थायी मिशन के काउंसलर प्रतीक माथुर (Pratik Mathur Indian Counselor in UN) ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तानी प्रतिनिधियों को करारा जवाब दिया. प्रतीक माथुर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमारे अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे.
यूएन में इंडियन काउंसलर प्रतीक माथुर के उपरोक्त बयान का एक वीडियो ने पोस्ट किया. उस वीडियो में प्रतीक माथुर को कहते सुना जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग थे, हैं और रहेंगे. किसी भी देश की ओर से प्रसारित की जानी वाली गलत सूचना, बयानबाजी और प्रचार इस सच्चाई को नकार नहीं सकते हैं.
बता दें कि प्रतीक माथुर अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहते हैं. उन्होंने अपने देश भारत के लिए पहले चीन में भी एक जिम्मेदारी संभाली थी. अब प्रतीक संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज (Ruchira kamboj) के साथ संयुक्त राष्ट्र से जुड़े काम-काज देखते हैं. बीते रोज उन्होंने UNSC (यूएनएससी) में सुधार की वकालत करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) द्वारा 'वीटो पहल' को अपनाए हुए एक साल बीत चुका है. वीटो पर भारत की स्थिति सुसंगत और स्पष्ट रही है.
भारतीय राजनयिक माथुर ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि यूएनजीए ने 2008 में सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की थी कि वीटो के सवाल सहित यूएनएससी सुधार के सभी पांच पहलुओं को व्यापक तरीके से तय किया जाएगा. उन्होंने तर्क दिया कि सभी पांच स्थायी सदस्यों ने पिछले 75 वर्षों में अपने संबंधित राजनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए वीटो का इस्तेमाल किया है.