रूस से ये खतरनाक हथियार खरीदने जा रहा भारत, बढ़ जाएगी पाकिस्तान-चीन की टेंशन
भारत रूस से एंटी शिप क्रूज मिसाइलें खरीदने जा रहा है, जिसके बाद भारत की नौसेना और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगी.

भारत लगाातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. साउथ एशिया में भारत एक मजबूत देश के रूप में उभर रहा हैं. इसी क्रम में मिसाइलें खरीदने के लिए भारत ने रूस से एक बड़ा समझौता किया है. बता दें कि भारत रूस से एंटी शिप क्रूज मिसाइलें खरीदने जा रहा है, जिसके बाद भारत की नौसेना और भी ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगी.
भारत ने मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को रूस के साथ एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. ये कदम भारतीय नौसेना के पनडुब्बी बेड़े की लड़ाकू क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा.
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए. रक्षा मंत्रालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट में कहा गया, ‘‘रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को नयी दिल्ली में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की मौजूदगी में एंटी-शिप क्रूज मिसाइलों की खरीद के लिए रूस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं.
एंटी-शिप क्रूज मिसाइल की विशेषताएं
बता दें कि एंटी-शिप क्रूज मिसाइल गाइडेड मिसाइल होती हैं, जिसे समुद्र में दुश्मन के जंगी जहाजों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें पनडुब्बियों में लगाया जाता है, और ये पलभर में दुश्मन के फाइटर जेट्स को तबाह करने की क्षमता रखती हैं. बता दें कि कई देशों ने अपने यहां एंटी-शिप क्रूज मिसाइल विकसित की हैं. रूस की एंटी-शिप क्रूज मिसाइल को काफी पावरफुल माना जाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

