भारत ने अपने नागरिकों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास्ते सऊदी अरब और कुवैत की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है. इस क्षेत्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कई लोगों के फंस जाने के कारण यह परामर्श जारी किया गया है.


अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर अपने बयान में कहा, ‘‘अबू धाबी और दुबई में भारतीय महावाणिज्य दूत के संज्ञान में यह बात आई है कि सऊदी अरब और कुवैत की यात्रा करने के इच्छुक कई भारतीय नागरिक यूएई में फंस गये हैं.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘आने वाले यात्रियों पर कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के चलते फिलहाल भारतीय नागरिकों के लिए दुबई और अबू धाबी के रास्ते सऊदी अरब और कुवैत की यात्रा करना संभव नहीं है.’’


संयुक्त अरब अमीरात में अर्थव्यवस्था खुलने के बाद पिछले एक महीने में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में थोड़ी वृद्धि हुई है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस के चलते 947 की मौत हुई है और संक्रमितों की संख्या 332,603 हो गयी है. भारत से हवाई मार्ग से खाड़ी के अन्य देशों और यहां तक उत्तरी अफ्रीका और यूरोप जाने वालों के लिए अबू धाबी और दुबई अहम पारगमन केंद्र हैं.


भारतीय दूतावास ने कहा, ‘‘इसलिए सभी भारतीयों को भारत से यात्रा शुरू करने से पहले अपने अंतिम गंतव्य देश के नवीनतम कोविड-संबंधी यात्रा दिशानिर्देशों के बारे में सुनिश्चित कर लेने की सलाह दी जाती है. उन्हें किसी भी आपात जरूरत के हिसाब से निजी इंतजाम एवं धन प्रबंध करके चलने की भी सलाह है.’’


सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने पिछले मंगलवार को गृहमंत्रालय के सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि सऊदी अरब ने भारत और पाकिस्तान समेत 20 खास देशों से गैर नागरिकों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी है. बताया गया है कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रयासों को तेज किए जाने को लेकर यह कदम उठाया है.