भारतीय-अमेरिकी CEO का बड़ा खुलासा, कहा- 'मेरे इनबॉक्स में मौत की धमकियां...', जानें मामला
Reactions of AI Company's CEO : एआई कंपनी ग्रेपटाइल के भारतीय-अमेरिकी सीईओ दक्ष गुप्ता के कंपनी के कार्यशैली की आलोचना के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है. उनपर कर्मचारियों का शोषण का आरोप लगा है.
AI Company’s CEO getting Death Threats : अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में स्थित AI स्टार्टअप कंपनी ग्रेपटाइल के भारतीय-अमेरिकी सीईओ दक्ष गुप्ता को जान से मारने की धमकी मिली है. दरअसल, अपनी कंपनी के डिमांडिग वर्क कल्चर को लेकर ऑनलाइन बहस में मुख्य कारण बन चुकी है. एआई कंपनी के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अपनी कंपनी के 84 घंटे के साप्ताहिक कार्य और सीमित वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर खुलकर बात की है. जिसके बाद इस बात पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया. कंपनी के सीईओ ने कहा है उनको जान से मारने तक की धमकी मिली है.
कंपनी के सीईओ ने ये किया था ट्वीट
एआई कंपनी के सीईओ दक्ष गुप्ता ने एक ट्वीट कर ग्रेपटाइल के कर्मचारियों के साथ काम करने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि यहां 84 घंटे का वर्कवीक होता है और कई बार वीकेंड्स में भी पूरी तरह काम में चला जाता है.
उन्होंने लिखा, हाल ही में मैंने उम्मीदवारों को इंटरव्यू में पहले ही यह बताना शुरू कर दिया कि ग्रेपटाइल में वर्क-लाइफ बैलेंस नहीं है. हमारा सामान्य काम सुबह 9 बजे से शुरू होकर रात को 11 बजे तक चलता है. शुरुआत में यह करना गलत है, लेकिन अब विश्वास है कि यह पारदर्शिता ठीक है. मैं चाहता हूं कि लोग यह पहले ही जान लें.
सीईओ का ट्वीट तेजी से हुआ वायरल
कंपनी के सीईओ का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस ट्वीट पर 1.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज, हजारों कमेंट्स और रीट्विट्स आएं हैं. जिसके बाद वर्किंग आवर्स और वर्क लाइफ बैलेंस पर बहस छिड़ गई. कुछ लोगों ने सीईओ पर कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया, तो कुछ ने डेडिकेशन की तारीफ की.
इनबॉक्स में 80% जॉब एप्लिकेशन तो 20% जान से मारने की धमकी
उन्होंने कहा कि मेरे इनबॉक्स में 80 प्रतिशत नौकरी के आवेदन हैं, तो वहीं 20 प्रतिशत जान से मारने की धमकी आ रहे हैं. इसके बाद भारतीय मूल के सीईओ ने इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपना बचाव करते हुए टेक इंडस्ट्री की हकीकत को स्वीकार किया.