एक्सप्लोरर
Advertisement
ट्रंप प्रशासन में शामिल हो सकते हैं भारतीय मूल के बालाजी एस श्रीनिवासन!
वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी, बालाजी एस श्रीनिवासन के अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के नेतृत्व के लिए ट्रंप प्रशासन उनके नाम पर विचार कर रहा है. बताते चलें कि वे सिलिकॉन वैली के सफल उद्यमी और बिटक्वाइन स्टार्टअप के सीईओ हैं.
बालाजी श्रीनिवासन ने बीते बृहस्पतिवार को ट्रंप टावर में ट्रंप से मुलाकात की थी. हालांकि अब तक इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. व्हाइट हाउस के अगले प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने इस बात की पुष्टि की कि फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पद के लिए बालाजी के नाम पर विचार किया जा रहा है. यह दवा और फार्मा उद्योग से जुड़ी सबसे अहम संघीय एजेंसी है.
स्पाइसर ने बताया, ‘‘एफडीए पद के लिए मिथरिल कैपिलट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक जिम ओ नील के साथ श्रीनिवासन के नाम पर विचार किया जा रहा है.’’ श्रीनिवासन के माता-पिता चेन्नई से हैं, जो 70 के दशक में अमेरिका आ गये थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion