वाशिंगटन: भारतीय मूल के अमेरिकी, बालाजी एस श्रीनिवासन के अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के नेतृत्व के लिए ट्रंप प्रशासन उनके नाम पर विचार कर रहा है. बताते चलें कि वे सिलिकॉन वैली के सफल उद्यमी और बिटक्वाइन स्टार्टअप के सीईओ हैं.

बालाजी श्रीनिवासन ने बीते बृहस्पतिवार को ट्रंप टावर में ट्रंप से मुलाकात की थी. हालांकि अब तक इससे जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. व्हाइट हाउस के अगले प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने इस बात की पुष्टि की कि फेडरल ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के पद के लिए बालाजी के नाम पर विचार किया जा रहा है. यह दवा और फार्मा उद्योग से जुड़ी सबसे अहम संघीय एजेंसी है.

स्पाइसर ने बताया, ‘‘एफडीए पद के लिए मिथरिल कैपिलट मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक जिम ओ नील के साथ श्रीनिवासन के नाम पर विचार किया जा रहा है.’’ श्रीनिवासन के माता-पिता चेन्नई से हैं, जो 70 के दशक में अमेरिका आ गये थे.