भारतीय मूल के अमेरिकी कारोबारी ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दिया 10 मिलियन डॉलर की मदद का भरोसा
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति विनोद खोसला ने भारत को 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मदद का आश्वासन दिया है.
भारतीय मूल के अमेरिकी अरबपति व्यवसायी विनोद खोसला ने भारत के अस्पतालों में चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 10 मिलियन अमरीकी डालर का वादा किया है. विनोद खोसला सन माइक्रोसिस्टम्स के सह-संस्थापक हैं और भारत में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगातार मदद कर रहे हैं. उन्हें हर दिन पूरे भारत के अस्पतालों से लगातार मदद के अनुरोध आ रहे हैं. इन गैर-लाभकारी अस्पतालों से अब तक 20,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 15,000 सिलेंडर, 500 आईसीयू बेड, 100 वेंटिलेटर, 10,000-बेड्स के लिए अनुरोध प्राप्त हुए हैं.
10 मिलियन अमेरिकी डालर की मदद
रविवार को एक ट्वीट करते हुए खोसला ने कहा कि GiveIndia के लिए यह पर्याप्त नहीं है. हमें और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है क्योंकि और देरी अधिक मौतों का कारण बन सकती है. उन्होंने कहा कि खोसला परिवार पूर्व में किए गए वादे के अनुसार 10 मिलियन अमरीकी डालर दे रहा है. उम्मीद है कि अन्य लोग इस तत्काल आवश्यकता में शामिल होंगे.
मदद के लिए आगे आ रहा है उद्योग व व्यापार जगत
भारत महामारी की एक दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसमें 3,50,000 से अधिक नए मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है. कई राज्यों में अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में कई उद्योगपति और बिसनेस घराने मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. कई एनआरआई और भारतीय उद्योगपति अपनी क्षमता के अनुसार भारत को इस भयावह त्रासदी से उबारने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए टाटा समूह भी मदद की पहल कर चुका है.
ये भी पढ़ें-
कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 68 हजार नए मामले, 3417 लोगों की मौत
सैन्य अस्पताल पर वायरल पोस्ट का सच जानिए। कोरोना के चलते जेल के कैदियों को लेकर UP सरकार का फैसला