Racial Attack on Pramila Jayapal: भारतीय मूल की अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल (Pramila Jayapal) को फोन पर आपत्तिजनक और नफरत भरे संदेश (Offensive and Hate Messages) मिल रहे हैं. उन्होंने एक ऑडियो संदेश (Audio Message) ट्वीट किया है. ऑडियो के उन हिस्सों को एडिट किया गया है जिनमें अश्लील (Nasty) और अभद्र (Indecent) बातें कही गई हैं. ऑडियो में एक शख्स जयपाल को गंभीर परिणाम भुगतने और उनके मूल देश भारत (India) लौट जाने के लिए धमकी दे रहा है.
प्रमिला जयपाल ने ट्वीट में लिखा, ''आम तौर पर राजनीतिक हस्तियां उनके साथ हुए बुरे व्यवहार को नहीं बताती हैं. मैंने ऐसा करना चुना क्योंकि हम हिंसा को न्यू नॉर्मल के रूप में स्वीकार नहीं कर सकते हैं. हम उस नस्लवाद और लिंगवाद को भी स्वीकार नहीं कर सकते जो इस हिंसा में अंतर्निहित है और इसे प्रोत्साहित करता है.''
बंदूक वाली घटना
इससे पहले गर्मियों में एक शख्स ने जयपाल को पिस्तौल दिखाई थी. एक अन्य ट्वीट में जयपाल ने लिखा, ''नस्लवाद और गुस्से से भरा एक शख्स मेरे घर पर एक भरी हुई बंदूक के साथ दिखाई दिया था. मैं इसे साझा कर रही हूं क्योंकि हम बढ़ती हिंसा के सामने चुप नहीं रह सकते हैं. ये अलग-थलग घटनाएं नहीं हैं.''
सिएटल स्थित सांसद आवास के बाहर जयपाल को पिस्तौल दिखाने वाले व्यक्ति की पहचान 49 वर्षीय ब्रेट फोरसेल के रूप में हुई थी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. वह शख्स जयपाल और उनके पति पर चिल्ला रहा था.
जयपाल प्रमिला का राजनीतिक सफर
बता दें कि प्रमिला जयपाल का जन्म चेन्नई में हुआ था. 18 वर्ष की उम्र में वह अमेरिका चली गई थीं. वाशिंगटन की राज्य सीनेट में दो साल काम करने के बाद के बाद 2016 में वह प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी गई थीं. ऐसा करने वाली वह पहली महिला थीं. उसी साल अमेरिकी सीनेट में भारतीय मूल की कमला हैरिस चुनी गई थीं. एक डेमोक्रेट के तौर पर प्रमिला जयपाल अपने तीसरे कार्यकाल में हैं. वह हाउस प्रोग्रेसिव कॉकस के अध्यक्ष के रूप में कांग्रेस के उदारवादियों का नेतृत्व करती हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचक रही हैं. अमेरिका में हाल में भारतीय मूल के कई लोग नस्लीय हमलों का सामना कर चुके हैं. हाल में एक मेक्सिकन-अमेरिकन महिला भारतीय मूल की महिलाओं के साथ हाथापाई करती और उन्हें भला बुरा कहती हुई देखी गई थी. उन्हें भी भारत लौट जाने की धमकी दे गई थी.
ये भी पढ़ें