अमेरिका: चीफ ऑफ स्टाफ के लिए भारतीय मूल के केश पटेल के नाम की सिफारिश
शक्तिशाली देश में बसे भारतीय मूल के लोगों का जलवा बरकरार है.केश पटेल के नाम की सिफारिश चीफ ऑफ स्टाफ के लिए कई गई है.
अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ के लिए केश पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा गया है. उनके नाम की सिफारिश कार्यवाहक अमेरिकी रक्षा सचिव क्रिस मिलर ने की. पटेल चीफ ऑफ स्टाफ के पद से इस्तीफा देनेवाले जीन स्टीवर्ट की जगह लेंगे.
अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ के लिए भारतीय का नाम
काश पटेल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने एक दिन पहले रक्षा सचिव मार्क एस्पर को बर्खास्त कर दिया था. उनकी जगह राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (NCTC) के डायरेक्टर क्रिस मिलर को कार्यवाहक रक्षा सचिव नियुक्ति किया. पेंटागन ने मंगलवार को बताया कि मिलर ने नई भूमिका और कामकाज की जिम्मेदारी सोमवार को संभाल ली.
कश्यप प्रमोद पटेल का लोकप्रिय नाम केश पटेल है. उन्होंने आतंकरोधी और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई संवेदनशील पदों पर काम किया है. 39 वर्षीय पटेल को 2019 में व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के आतंक निरोधक निदेशालय का वरिष्ठ डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.
केश पटेल भारतीय मूल के हैं अमेरिकी नागरिक
न्यूयॉर्क में जन्मे पटेल की जड़ गुजरात से है. हालांकि, उनके माता-पिता पूर्वी अफ्रीका के हैं. मां तंजानिया की हैं तो पिता युगांडा के. परिवार 1970 में कनाडा से अमेरिका आ गया था. उसके बाद परिवार ने 70 की दहाई में न्यूयॉर्क के क्वींस में रुख किया गया. न्यूयॉर्क और वर्जीनिया से पढ़ाई पूरी करने के बाद पटेल फ्लोरिडा चले गए.
फ्लोरिडा में उन्होंने चार साल तक राज्य के सरकारी वकील पद पर भूमिका निभाई. उसके बाद अगले चार साल के लिए संघीय सरकारी वकील का कामकाज संभाला. न्याय विभाग की तरफ से नियुक्त पटेल रक्षा विभाग में बतौर नागरिक स्पेशल ऑपरेशन्स कमांड में शामिल हुए. पेंटागन में स्पेशल बल के लोगों के साथ बतौर न्याय विभाग के वकील का काम किया. एक साल तक संवेदनशील पद पर काम करने के बाद उन्हें आतंकरोधी का वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया.
पाकिस्तान के पीएम इमरान ने अपनी सेना और अदालतों पर उठाए सवाल, खूब उड़ रहा है मजाक
रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाने पर छिड़ी बहस, माइकल वॉन ने भी किया समर्थन