Facebook Viral: भारतीय मूल के अमेरिकी ने हर बार फेसबुक का इस्तेमाल करने पर एक महिला को थप्पड़ मारने के लिए काम पर रखा. एक बार फिर से इस खबर ने इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींचा है. उसकी वजह है अरबपति एलन मस्क की तरफ से भेजे गए दो इमोजी. दरअसल, Pavlok ब्रांड के संस्थापक मनीष सेठी ने एक महिला को इसलिए काम पर रखा था कि जब भी वह फेसबुक का इस्तेमाल करे तो वह उसे थप्पड़ मारे. उसने उस महिला को अमेरिकी विज्ञापन वेबसाइट Craigslist के जरिए नौकरी पर रखा था. इस काम के लिए हर घंटा 8 डॉलर देता था ताकि इस दौरान जब वह किसी कैफे या घर पर काम करे तो महिला उसके सामने वह बैठी रहे.
मनीष सेठी ने विज्ञापन में क्या लिखा
मनीष सेठी ने साल 2012 के अपने विज्ञापन में लिखा था, 'जब मैं अपना समय बर्बाद करूं तो आपको मुझ पर चिल्लाना होगा या जरूरत पड़े तो थप्पड़ लगाना होगा.' उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'मेरा औसत काम पहले 35 से 40 फीसदी ही रहता था लेकिन जब से कारा मेरे सामने बैठी मेरा काम की क्षमता तेजी से बढ़कर 98 फीसदी हो गई है.' मनीष सेठी के अनुभव के बारे में साल 2012 में काफी चर्चाएं हो चुकी है. लेकिन अब करीब 9 साल बाद एलन मस्क की तरफ से भेजे गए इमोजी ने फिर लोगों का ध्यान खींचा है.
थप्पड़ खाने के एक्सपेरियंस पर इमोजी पोस्ट
टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थाफक ने सेठी की स्टोरी थप्पड़ खाने के एक्सपेरियंस पर दो इमोजी पोस्ट किया है. इसके बाद मनीष सेठी ने मस्क को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है- इस तस्वीर में मैं ही लड़का हूं. क्या एलन मस्क मुझे दो इमोजी दे रहे हैं, यह अब तक मेरी सबसे ज्यादा पहुंच होगी?
ये भी पढ़ें-