एक्सप्लोरर
Advertisement
भारतीय अमेरिकी गैर सरकारी संगठन ने कोरोना काल को देखते हुए जुटाए 10 लाख डॉलर
कोविड-19 राहत प्रयास के लिये इंडियास्पोरा के बाद सेवा इंटरनेशनल दूसरा भारतीय अमेरिकी संगठन है जिसने दस लाख डालर से अधिक जुटाया है.
वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकी संगठन ने अपने कोविड-19 राहत प्रयास के लिये दस लाख डॉलर से अधिक की धन राशि जुटाई है. इंडियास्पोरा के बाद सेवा इंटरनेशनल दूसरा भारतीय अमेरिकी संगठन है जिसने दस लाख डालर से अधिक जुटाया है.
महामारी की चपेट में फसे लोगों की मदद के लिए जुटाई रकम
सेवा इंटरनेशनल के मुख्य आपरेटिंग अधिकारी और उपाध्यक्ष अरूण कांकणी ने बताया, 'इस महामारी के अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले लोगों को पीपीई की आपूर्ति में हमारे अनवरत, समन्वित और कठिन मेहनत के साथ-साथ इस महामारी की चपेट में फंसे लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए उदार दाताओं ने हमारे काम को समझने और स्वीकार करने में सक्षम बनाया है.'
25 हजार से अधिक बांटे गए मास्क
उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि पूरे देश में लोगों की मदद के लिये जारी उनके अभियान के तहत संगठन ने छह लाख 25 हजार से अधिक मास्क बांटे हैं, 63 हजार गर्म भोजन और फूड किट वितरित किये है और रसोईघरों को एक लाख डालर से अधिक का दान दिया है.
बयान में कहा गया है कि संगठन ने वेबिनार के माध्यम से विशेषज्ञ दिशा निर्देश के लिये दो सौ से अधिक प्रोफेशनल की सेवा ली है, जिपमें डॉक्टर, अधिवक्ता, आर्थिक और रोजगार विशेषज्ञ शामिल हैं.
ये भी पढ़े.
नीतीश की सियासी हैसियत को कितनी बड़ी चुनौती दे पाएंगे ये युवा चेहरे?
अमित शाह का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- पश्चिम बंगाल में अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement