अमेरिका की भारतीय मूल की पूर्व नौसैन्य अधिकारी शांति सेठी को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का कार्यकारी सचिव और रक्षा सलाहकार नियुक्त किया गया है. ‘पोलिटिको’ ने उपराष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार हेरबेई ज़िस्केंडी के हवाले से खबर दी है कि शांति सेठी को हाल में हैरिस के कार्यालय में नियुक्त किया गया है. वह एक प्रमुख अमेरिकी नौसेना लड़ाकू पोत की पहली भारतीय-अमेरिकी कमांडर रह चुकी हैं.
शांति सेटी के लिंक्डेन प्रोफाइल के मुताबिक, सेठी का काम उपराष्ट्रपति के कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार प्रलेखन का समन्वय करना है. सेठी ने दिसंबर 2010 से मई 2012 तक गाइडेड-मिसाइल विध्वंसक यूएसएस डीकैचर की कमान संभाली. 2015 में उन्हें रैंक़ ऑफ कैप्टन के तौर पर प्रोन्नत किया गया था. वह भारत की यात्रा करने वाले अमेरिकी नौसैनिक पोत की पहली महिला कमांडर भी थीं. सेठी इससे पहले 2021-22 में नौसेना सचिव के वरिष्ठ सैन्य सलाहकार के रूप में भी काम किया है.
सेठी के पिता एक प्रवासी थे जो 1960 के शुरू में भारत से अमेरिका आए थे, शांति सेठी ने अंतरसंबंधी विषय में नारविच यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. सेठी ने मास्टर्स ऑफ इंटरनेशन पॉलिसी और प्रैक्टिस में डिग्री हासिल की है. वहीं कमला हैरिस अमेरिका उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने वाली पहली भारतीय मूल की शख्सियत हैं.
ये भी पढ़ें: