कोरोना संकट: डॉक्टरों के सम्मान में भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका ने गाया गीत
दुनिया भर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या 20 लाख से पार है. ऐसे में अपनी जान को जोखिम में डाल कर डॉक्टर, नर्स कोरोना मरीज़ों के इलाज़ कर रहे है. डॉक्टरों के सम्मान में भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका ने उनके लिया गाना गाया, देखे.
वाशिंगटन: भारतीय मूल की एक अमेरिकी गायिका ने अपनी जान को जोखिम में डालकर जानलेवा कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों के सम्मान में बुधवार को एक वीडियो गीत जारी किया. अनुराधा पालकुर्ती ने इस गीत को गाया है और इसका शीर्षक ‘‘रुकता ही नहीं तू कहीं हार के’’ है. बोस्टन स्थित जूजू प्रोडक्शंस ने एक हफ्ते के भीतर इसे तैयार किया है. मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर भारतीय मूल के कई डॉक्टरों के डटे रहने से पालकुर्ती उनके समर्पण और सेवा से प्रेरित हुई.
इस गीत को बोस्टन की कवियत्री और पटकथा लेखक सुनयना काचरू ने लिखा है. संगीत कमलेश भडकाम्कर ने दिया है तथा वीडियो निखिल जोशी ने बनाई है. पालकुर्ती ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे जो हर दिन कर रहे हैं यह उसके सम्मान में है. वीडियो में कम से कम सैकड़ों और चेहरे होने चाहिए थे. हम 100 ऐसे परिवारों को निजी तौर पर जानते हैं और उनकी तस्वीरें नहीं मिल पाई.’’
ये भी पढ़े.
मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमलाः 17 आरोपी गिरफ्तार, जानें- CM योगी ने क्या दिया आदेश
साउथ दिल्ली में Pizza डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव, 72 घरों को क्वॉरन्टीन किया गया