Indian American Student Bullied In US: एक भारतीय अमेरिकी छात्र पर टेक्सास के कोपेल मिडिल स्कूल में एक व्हाइट स्टूडेंट द्वारा हमला किया गया और "चार मिनट से अधिक समय तक उसका गला दबाए रखा गया." इस घटना का वीडियो छात्र के सहपाठियों द्वारा एक ऑनलाइन शेयर किया गया है.


वीडियो में एक व्हाइट स्टूडेंट भारतीय अमेरिकी लड़के के पास आता है जो एक बेंच पर बैठा है और कहता है कि वह खड़ा हो जाए. जब छात्र अपनी सीट छोड़ने से इनकार करता है, तो व्हाइट स्टूडेंट गुस्से में आ जाता है और उसका गला घोंटने लगता है. वह छात्र का गला घोंटने और उसे अपनी सीट के पीछे धकेलने से पहले अपनी कोहनी से भारतीय छात्र की गर्दन पीछे से दबता है.


'भारतीय छात्र को तीन दिन का निलंबन'
नॉर्थ अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स ने एक ट्वीट में कहा, "एक मिडिल स्कूल के छात्र की परेशान करने वाली फुटेज, एक व्हाइट स्टूडेंट द्वारा चार मिनट से अधिक समय तक मारपीट और गला दबाया गया. यह घटना डलास के एक उपनगर, कॉपेल मिडिल स्कूल में हुई. भारतीय छात्र को तीन दिन का निलंबन मिला, जबकि हमलावर को एक दिन का." यह घटना कथित तौर पर 11 मई को हुई थी.


घटना की सोशल मीडिया पर हो रही निंदा 
इस घटना की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.  रवि करकारा नाम के एक वकील के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "बुधवार, 11 मई को, दोपहर के भोजन के दौरान, भारतीय अमेरिकी छात्र पर उसके मिडिल स्कूल में एक अन्य स्टूडेंट द्वारा शारीरिक हमला किया गया और उनका गला दबाया गया."


वीडियो में भारतीय अमेरिकी छात्र लंच टेबल पर बैठे नजर आ रहा है जबकि दूसरा व्हाइट छात्र उससे सीट खाली करने को कहता है. "नहीं, मैं नहीं उठ रहा हू.. सचमुच यहां कोई नहीं बैठा है," भारतीय छात्र को यह कहते हुए सुना जा सकता है.



यह भी पढ़ें:


Viral Video: अमेरिकी कैब में कपल ने बैठते वक्त की नस्लभेदी टिप्पणी, ड्राइवर ने कहा- ‘कार से उतर जाओ’


Hypersonic Missile: अमेरिका ने सफलतापूर्वक टेस्ट की हाइपरसोनिक मिसाइल, ध्वनि से पांच गुना अधिक स्पीड की हासिल