Indian-American Student Died: यूनिवर्सिटी ऑफ अर्बाना-शैंपेन (UIUC) में पढ़ने वाले 18 साल के भारतीय-अमेरिकी छात्र अकुल बी. धवन के माता-पिता ने पुलिस विभाग के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है. अकुल की कथित तौर पर पिछले हफ्ते हाइपोथर्मिया से मौत हो गई थी.


पुलिस के अनुसार अकुल बी. धवन पिछले शनिवार देर रात डेढ़ बजे के करीब लापता हो गया था और लगभग 10 घंटे बाद इलिनोइस यूनिवर्सिटी के कैंपस के पास एक इमारत के बरामदे में मृत पाए गया. हालांकि, उसकी मौत का सटीक कारण जानने के लिए कैंपस पुलिस जांच कर रही है. 


'पोस्टमार्टम में हाइपोथर्मिया के लक्षण'
इलिनोइस पुलिस और शैंपेन काउंटी कोरोनर ने कहा कि अकुल के पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट में हाइपोथर्मिया के लक्षण पाए गए. जांच के दौरान सामने आए शुरुआती निष्कर्षों में चोट या किसी घाव के कोई सबूत नहीं मिले. उसकी स्किन में हाइपोथर्मिक के सबूत मिले थे. हालांकि, टॉक्सियोलॉजी विभाग ने अभी रिपोर्ट का अध्ययन नहीं किया है.  


पुलिस का यह भी कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में छात्र की मौत के पीछे किसी आपराधिक या हिंसक गतिविधि की जानकारी सामने नहीं आई है. शुरुआत में मौत को एक्सीडेंट माना जा रहा है. हालांकि, मामले में जांच जारी है.


इलिनोइस माइनस में था तापमान
गौरतलब है कि इलिनोइस में जनवरी के उत्तरार्ध में भयंकर ठंड और जमा देने वाला तापमान था. वहां तापमान -20 से -30 डिग्री के बीच रहा और इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलीं. द न्यूज गजट अखबार के अनुसार धवन के माता-पिता ने पुलिस विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और तलाशी के तरीके को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है.


क्या बोले छात्र के माता-पिता
छात्र के पिता ईश धवन और माता रितु धवन ने बुधवार को कहा कि फोन पर लोकेशन-ट्रैकिंग डेटा के आधार पर उनका बेटा वहां से सिर्फ 400 फीट की दूरी पर पाया गया जहां उसके लापता होने की सूचना दी गई थी.


ईश धवन ने अखबार को बताया, "यह हैरान करने वाला है कि ऐसा बच्चा जो एक ब्लॉक से भी कम दूरी पर हो उसे ढूंढा नहीं जा सका. जरा सोचिए कि एक माता-पिता के रूप में हमारे मन में क्या चल रहा होगा. हम हर मिनट कल्पना करते हैं कि हमारा बेटा यूनिवर्सटी कैंपस में ठंड से मर गया."


यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए इजरायल जाने वालों की लगी कतार, केंद्र पर बरसी कांग्रेस, कहा- ' बेरोजगारी से त्रस्त भारतीय युवा...'