भारतीय मूल की युवती ने कोविड-19 का संभावित उपचार प्रदान करने वाली खोज के लिए जीते अवॉर्ड
भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी शीर्ष युवा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल हो गई है. उन्होंने एक अनोखी खोज के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है.
![भारतीय मूल की युवती ने कोविड-19 का संभावित उपचार प्रदान करने वाली खोज के लिए जीते अवॉर्ड Indian american teenager included in the list of top young scientists for discovery of possible treatment of coronavirus भारतीय मूल की युवती ने कोविड-19 का संभावित उपचार प्रदान करने वाली खोज के लिए जीते अवॉर्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/21064855/corona-vaccine.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ह्यूस्टन: भारतीय मूल की अमेरिकी किशोरी ने एक अनोखी खोज के लिए 25,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम जीता है. यह खोज कोविड-19 का एक संभावित उपचार प्रदान कर सकती है.
अनिका चेबरोलू (14) को यह राशि ‘3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज’ में शीर्ष 10 में आने के लिए मिली है. यह अमेरिका की एक प्रमुख माध्यमिक विद्यालय विज्ञान प्रतियोगिता है. ‘3एम’ मिनेसोटा स्थित एक अमेरिकी विनिर्माण कंपनी है.
मैं अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होकर खुश हूं- अनिका
‘3एम चैलेंज वेबसाइट’ के अनुसार पिछले साल एक गंभीर ‘इन्फ्लूएंजा’ संक्रमण से जूझने के बाद चेबरोलू ने यंग साइंटिस्ट चैलेंज में हिस्सा लेने का फैसला किया. वह ‘इन्फ्लूएंजा’ का इलाज खोजना चाहती थी. कोविड-19 के बाद सब बदल गया और सार्स-सीओवी-2 संक्रमण पर ध्यान केन्द्रित किया.
उन्हें इनामी राशि के साथ ही ‘3एम’ की विशेष मेंटरशीप भी मिली है. चेबरोलू ने कहा, ‘‘मैं अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होकर खुश हूं.’’
यह भी पढ़ें.
छह साल के भीतर में देश में सात नए IIM, 15 नए एम्स, 6 IIT और 16 IIIT बने- पीएम मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)