US Presidential Election 2024: ट्रंप के साथ ज्वाइंट टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी! रिपोर्ट में दावा
US: रामास्वामी ने बुधवार (23 अगस्त) को अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया. प्रेसिडेंशियल डिबेट में रामास्वामी के प्रतिद्वंदी शामिल थे.
US Presidential Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भारतवंशी विवेक रामास्वामी ने संकेत दिया है कि अगर वह राष्ट्रपति चुनाव 2024 में पार्टी का नामांकन सुरक्षित करने में विफल रहते हैं तो वे डोनाल्ड ट्रंप के साथ जॉइंट टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इस बात का दावा एक रिपोर्ट में किया गया है.
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक रामास्वामी ने बुधवार (23 अगस्त) को अपनी पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया. प्रेसिडेंशियल डिबेट में रामास्वामी के प्रतिद्वंदी शामिल थे. इनमें न्यू जर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टीज, पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस और दक्षिण कैरोलाइना की गवर्नर निक्की हेली ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. डिबेट के बाद रामास्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के दौड़ में केवल वो खुद और ट्रंप दो ही उम्मीदवार बचे रहेंगे.
जीबी न्यूज ने जब पूछा कि क्या वह ट्रंप के वाईस प्रेजिडेंट बनकर खुश होंगे, सवाल का जबाव देते हुए रामास्वामी ने कहा, "देखिए, यह मेरे बारे में नहीं है. यह हमारे देश को पुनर्जीवित करने के बारे में है और मैं इस देश को केवल तभी फिर से एकजुट कर सकता हूं जब मैं व्हाइट हाउस में जाऊंगा."
ट्रंप के साथ टीम बनाने पर नहीं किया इनकार
रामास्वामी ने कहा कि उनकी उम्र ट्रंप से आधी है. उन्होंने कहा कि वह ट्रंप को व्हाइट हाउस में अपने सबसे मूल्यवान सलाहकार के रूप में सेवा करने के लिए कहेंगे. रामास्वामी ने ट्रंप के साथ टीम बनाने की संभावना से इनकार नहीं किया, जबकि पहले वो केवल राष्ट्रपति पद में रुचि रखने की बात करते थे.
टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की दौड़ के लिए दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच जॉइंट टिकट की अफवाह चल रही हैं, खासकर तब से जब रिपब्लिकन प्राइमरी डिबेट में ट्रंप ने रामास्वामी की तारीफ की थी.
बता दें कि इस साल फरवरी में अपना अभियान शुरू करने के बाद, रामास्वामी ने 2024 में व्हाइट हाउस के लिए चुने जाने पर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को माफ करने का वादा किया है. पूर्व राष्ट्रपति की तारीफ करते हुए रामास्वामी ने द न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि ट्रंप ने एक उच्च मानक स्थापित किया है.
रामास्वामी ने कहा था, "ट्रंप उनके दोस्त हैं. मैं उन्हें जानता हूं. मैं सचमुच मानता हूं कि उन्हें राष्ट्रीय एकता की परवाह है." फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रामास्वामी गूगल पर सबसे अधिक सर्च किये जाने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं तो वहीं निक्की हेली रामास्वामी से इस मामले में पीछे हैं.
यह भी पढ़ें- इस देश में अजीब फरमान, बच्चों के स्कूल नहीं जाने पर होगी माता पिता को जेल